नवाबों के शहर लखनऊ से रूठा मानसून,उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल,कब बरसेंगे बदरा


नवाबों के शहर लखनऊ से रूठा मानसून,उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल,कब बरसेंगे बदरा

धनंजय सिंह | 23 Jul 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है।नवाबों के शहर लखनऊ में बुधवार सुबह से तेज धूप और आसमान में बादलों को आते-जाते देखा गया।तेज धूप और हवा में नमी से लोग भीषण उमस का सामना कर रहे हैं।लखनऊ में अभी तक वैसी बारिश देखने को नहीं मिली जिसकी उम्मीद थी।अभी तक लखनऊ में 190.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 220 मिमी होना चाहिए था।मौसम विभाग ने 26 जुलाई को लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई है,जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

यूपी के बाकी हिस्सों में भी मानसून की चाल धीमी

उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी मानसून की चाल धीमी है। अगले दो दिन तक यूपी में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जरूर हो सकती है।दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मौसम बदलने के संकेत हैं। वहीं 25 जुलाई के बाद पूरे यूपी में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ सकती है। 1 जून से 21 जुलाई तक यूपी में कुल 272 मिमी वर्षा हुई है,जबकि सामान्य स्तर 275 मिमी माना जाता है।इस हिसाब से अब तक 1 फीसदी मामूली कमी दर्ज की गई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved