आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद एएमयू की बढ़ाई गई सुरक्षा


आतंकी धमकी की चेतावनी के बाद एएमयू की बढ़ाई गई सुरक्षा

धनंजय सिंह | 23 Jul 2025

 

अलीगढ़।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर एक परिपत्र जारी किया गया है।इसी के बाद एएमयू में सुरक्षा को बढ़ाने का ये कदम उठाया गया है। 

जानें एएमयू के कुलसचिव क्या बोल

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के मामले को लेकर कुलसचिव मोहम्मद वसीम अली ने भी बयान दिया है। कुलसचिव ने बताया कि हमने प्रवेश बिंदुओं पर जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। उपलब्ध सीमित संसाधनों की मदद से सुरक्षा के हर संभव उपाय जल्द ही किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की योजना बनाई है।

जानें पुलिस ने क्या बताया

आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने पर पुलिस का बयान भी सामने आया है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा संपर्क किए जाने पर हम अपनी तरफ से तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

आगरा के दो स्कूलों को बम की धमकी

उत्तर प्रदेश के आगरा में दो प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।ये धमकी श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को बुधवार को दी गई है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रशासन ने बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड को परिसर की जांच के लिए भेजा।दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली गई,लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अब आगरा पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।एसीपी भोसले ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये ईमेल कोलकाता से भेजे गए थे।धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved