नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह हुई बारिश से कई इलाकों में सड़कों पर हुए जलभराव के बाद सियासत भी तेज हो गई।आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार पर जोरदार हमला बोला।आप ने रेखा सरकार की प्लानिंग और वादों पर सवाल उठाए।आप के कई कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव की तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रेखा सरकार पर हमला बोलते हुए दिखे।
ये नाव सेवा सरकारी नहीं है
आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज में सड़क पर भरे पानी में नाव चला रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि ये नाव सेवा सरकारी नहीं है, मगर बीजेपी की दिल्ली सरकार के इस विशेष योगदान को नमन है। एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए सौरभ ने लिखा कि दिल्ली में फ्री वॉटर स्पोर्ट्स, लोकेशन वेस्ट विनोद नगर। इंजन चार का विशेष आभार।
एरिया का क्या हाल बना दिया है
आप के वरिष्ठ नेता पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने पटपड़गंज विधानसभा एरिया का क्या हाल बना दिया है। सिसोदिया ने टिकरी कलां स्थित एमसीडी के गर्ल्स स्कूल में भरे पानी का विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि देश की राजधानी में बीजेपी की 4 इंजन वाली सरकार के शासन में डूबता हुआ बच्चों का भविष्य।
दिल्ली की सड़कों पर नाव चलने लगी
नेता विपक्ष आतिशी ने भी कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्लासरूम में घुटनों तक पानी भरा है और बच्चे मेज के ऊपर बैठे हैं।आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी कहा कि बारिश होते ही दिल्ली की सड़कों पर नाव चलने लगी हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी अच्छी-खासी बारिश हुई।कई जगह तो सड़कों में जलभराव हो गया,रास्तों में काफी लंबा जाम भी लगा।इसके चलते राजनीति भी शुरू हो गई है।