गजब:90 हजार में खरीद कर लाया दुल्हन,तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार


गजब:90 हजार में खरीद कर लाया दुल्हन,तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार

धनंजय सिंह | 25 Jul 2025

 

हमीरपुर।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां एक युवक ने 90 हजार रुपए देकर शादी की थी,लेकिन दुल्हन तीसरे ही दिन घर के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई।परिजनों ने दुल्हन को ढूंढने की कोशिश की तो गांव के बाहर उसके कपड़े खेत मे पड़े हुए मिले।ड्रोन कैमरे से भी गन्ने के खेतों में दुल्हन की तलाश की गई,लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला।थक हार कर दूल्हे ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

ये हैरतअंगेज मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव का है।गांव के दयाराम सैनी ने अपने बेटे राहुल की शादी कुछ लोगों के कहने पर कानपुर नगर के रेवना गांव में एक युवती से की थी।गांव के देवकरन और विशन ने युवती के परिजनों से मुलाकात करवाई थी।शादी दोनों परिवार वालों की रजामंदी से हुई थी।दूल्हा राहुल दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले आया।

दूल्हा राहुल और उसके परिजन दुल्हन को विदा कर अपने घर लाए तो नई दुल्हन के आने से घर में खुशियां छा गईं।मंगल गीतों के बीच गांव वालों को शादी की दावत का निमंत्रण भेज दिया गया।घर में दावत की तैयारी शुरू हो गई, इसी बीच दुल्हन ने मौका देख पूरे परिजनों को घर में कैद कर लिया और फरार हो गई।सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो न तो घर में दुल्हन थी और न ही घर में मौजूद जेवर और नगदी, गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन घर का दरवाजा बंद करके पैदल भागती हुई दिखी।

दुल्हन के भागने की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों से दुल्हन की तलाश की।कुछ दूरी पर उसके कपड़े खेतों में पड़े हुए मिले,ड्रोन से खेतों में दुल्हन की तलाश की गई,लेकिन वो नही मिली।

इस मामले में राठ इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज की माने तो पीड़ित परिजन 80 हजार रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नगद दुल्हन के ले जाने की बात कह रहे हैं।मामले की जांच के साथ दुल्हन की तलाश की जा रही है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved