सीएम योगी ने रचा इतिहास,यूपी में सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने का बनाया रिकॉर्ड


सीएम योगी ने रचा इतिहास,यूपी में सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने का बनाया रिकॉर्ड

धनंजय सिंह | 28 Jul 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास रच दिया है।योगी यूपी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर बने रहने वाले पहले नेता बन गए हैं। यूपी के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड योगी ने तोड़ दिया है।योगी ने अब तक 8 साल और 132 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है,जबकि पंडित गोविंद बल्लभ पंत का कुल कार्यकाल (स्वतंत्रता से पूर्व सहित) 8 साल और 127 दिन का रहा था।

लगातार दूसरी बार सीएम 

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।योगी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की थी।योगी लगातार दूसरी बार सीएम बने।योगी पहले ऐसे सीएम हैं जिन्होंने पूर्ण कार्यकाल के बाद दोबारा लगातार पद संभाला है।

यूपी के 22वें सीएम 

उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ भाजपा के एक वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता हैं। सियासत में आने से पहले योगी गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर का पीठाधीश्वर थे।योगी ने 1998 में मात्र 26 वर्ष की आयु में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सियासत में कदम रखा था,जिससे वे देश के सबसे युवा सांसदों में से एक बन गए थे।

गोरखपुर से 5 बार के सांसद

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लगातार पांच बार सांसद रहे हैं। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी भाजपा के सबसे प्रमुख और प्रभावशाली चेहरों में शामिल थे।योगी कुशल प्रचार और नेतृत्व का पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने में महत्वपूर्ण योगदान रहा और इसी के परिणामस्वरूप 19 मार्च 2017 को योगी ने यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved