पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम,मास्टरमाइंड मूसा और  2 आतंकी हुए ढेर


पहलगाम के गुनहगारों का काम तमाम,मास्टरमाइंड मूसा और  2 आतंकी हुए ढेर

मनोज बिसारिया | 28 Jul 2025

 

नई दिल्ली।संसद में एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है,वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सेना ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के मुख्य आतंकियों का काम तमाम कर रही है।सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए हैं,इनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान,अबू हमजा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं।आइए बताते हैं हाशिम मूसा कितना खतरनाक आतंकी था,जिसे सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

पाकिस्तानी सेना में ली थी कमांडो की ट्रेनिंग

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो के रूप में ट्रेनिंग ले चुका था।उसके बाद हासिम मूसा ने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू किया।बताया जाता है कि लश्कर कमांडर हासिम मूसा ने सितंबर 2023 में भारत में प्रवेश किया और फिर से दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकवादी अभियान शुरू किए।

गांदरबल में 7 नागरिकों की हत्या का आरोपी

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में हाशिम मूसा की पहचान की थी।एजेंसियों के मुताबिक हासिम मूसा कम से कम छह आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।हासिम मूसा हाईली ट्रेंड आतंकी था,जिसे जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी।हाशिम मूसा की अगुआई में इससे पहले अक्टूबर 2024 में हुए हमलों में गांदरबल में सात नागरिकों की हत्या और बारामूला में चार सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी।

खतरनाक था आतंकी हाशिम मूसा

हाशिम मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग ले चुका था,ट्रेनिंग के बाद हासिम मूसा लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर आतंकी वारदातों को अंजाम देना शुरू किया,हाशिम मूसा को जंगलों में रहने और मुश्किल हालात सर्वाइव करने में महारथ हासिल थी,
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हासिम मूसा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाशिम मूसा की तलाश के लिए दक्षिण कश्मीर के जंगलों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे थे।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत जिन अन्य आतंकवादियों को मार गिराया है,उनमें अबू हमज़ा और मोहम्मद यासिर शामिल हैं।सुरक्षाबलों को मुठभेड़ की जगह से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।इनमें अमेरिका में बनी कार्बाइन, एक AK-47 राइफल, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल हैं।सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी फिर से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।ऑपरेशन अब भी जारी है, इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved