पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे,अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्टर


पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे,अखिलेश के खिलाफ लगे पोस्टर

धनंजय सिंह | 29 Jul 2025

 

लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। लखनऊ में अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने एक विवादित बयान दिया था,जो इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रहा है।

अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश ने अटल चौक(हजरतगंज)पर पोस्टर लगाए हैं।पोस्टर में ये भी लिखा है कि पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे,अखिलेश यादव पर धिक्कार है। 

मौलाना साजिश रशीदी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान दिया था।दरअसल डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले दिल्ली में संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद का दौरा किया था।डिंपल के इस दौरे के वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए थे।डिंपल के पहनावे को लेकर मौलाना साजिश रशीदी ने विवादित बात कही थी। 

मौलाना ने कहा था कि मैं एक फोटो दिखाता हूं,जिसे देखकर शर्मा जाएंगे,मैं किसी का नाम नहीं लेता,लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतर्मा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं,उनका सिर ढका हुआ था,दूसरी मोहतर्मा थीं डिंपल यादव। उनकी @#@#@#@@#@##@@##@#@ हैं।

मौलाना की इस विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने भी नाराजगी जाहिर की और  सोमवार को संसद परिसर में एनडीए सांसदों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और बयान पर विरोध दर्ज कराया। सांसदों का कहना है कि अखिलेश यादव ने मौलाना की टिप्पणी पर चुप्पी क्यों साध रखी है।

बता दें कि मौलाना साजिश रशीदी भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष है।मौलाना धार्मिक और सामाजिक बयानों को देने की वजह से चर्चित हैं,लेकिन इस बार मौलाना ने डिंपल यादव को लेकर जो कहा वह ज्यादा ही विवादित हो गया। इस विवाद के बाद मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved