सीएम योगी ने वाराणसी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा


सीएम योगी ने वाराणसी में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लिया जायजा

धनंजय सिंह | 29 Jul 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के‌ 2 अगस्‍त को वाराणसी दौरे को लेकर ज‍िले में गहमागहमी का दौर है।सेवापुरी में प्रशासन‍िक अध‍िकारी लगातार दौरा कर तैयारी को अंति‍म रूप देने में जुटे हैं।इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंचे। सीएम पूर्वांचल के हाल जानने के साथ ही मोदी की रैली की तैयार‍ियों की जमीनी हकीकत भी परखी। 

सीएम योगी अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं।सीएम दौरे के दूसरे द‍िन भी आध्यात्मिक नगरी काशी में सुबह सक्रि‍य नजर आए।सीएम ने मंगलवार को सेवापुरी के बनौली ग्राम में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सभा स्थल मार्ग और पार्किंग के बारे में जानकारी ली। 

सीएम योगी सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से हेलीकाॅप्टर से सेवापुरी में जनसभा स्‍थल के ल‍िए रवाना हो गए।वहां पर तैयार क‍िए गए हेलीपैड पर उतरे।हेलीपैड से सीएम प्रशासन‍िक अधि‍कार‍ियों के साथ पंडाल स्‍थल और आसपास के क्षेत्रों में रैली की तैयारियों को देखने पहुंचे।

इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से जनसभा स्थल पर आने वाले मार्ग पार्किंग आदि के संबंध में जानकारी ली।इसके साथ ही सीएम ने अधि‍कार‍ियों को आवश्‍यक द‍िशा न‍िर्देश भी द‍िए और मौका मुआयना करने के बाद वह प्रयागराज चले गए।इसके पूर्व सुबह सीएम ने वाराणसी सहि‍त पूर्वांचल के कुछ गणमान्य लोगों के साथ सर्किट हाउस में मुलाकात कर पूर्वांचल के साथ ही वाराणसी में व‍िकास कार्यों का हाल भी जाना।

सीएम योगी ने अपने काशी दौरे के पहले दिन सोमवार को वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के सात जिलों के विधायक और पार्टी के साथ बैठक की थी।जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में विकास के कार्यों के संबंध में एक- एक से चर्चा की। इसके साथ ही लोक निर्माण, सेतु निगम आदि विभागों को निर्देश दिया क‍ि जो भी प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों के द्वारा आए हैं उन्हें प्राथमिकता तय कर उसे शुरू कराएं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved