सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की हुई पिटाई,सपा नेताओं ने न्यूज रूम में बरसाए थप्पड़


सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की हुई पिटाई,सपा नेताओं ने न्यूज रूम में बरसाए थप्पड़

धनंजय सिंह | 29 Jul 2025

 

नोएडा।मैनपुरी से समाजवादी पार्टी से सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा में पिटाई हुई है। मौलाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो दिख रहा है कि एक युवक न्यूज चैनल के स्टूडियो में मौलाना के पास पहुंचता है और अचानक थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। 

बता दें कि बीते दिनों डिंपल यादव न‌ई दिल्ली में संसद मार्ग पर  एक मस्जिद में साड़ी पहनकर गईं थीं।डिंपल पर मौलाना साजिद रशीदी ने अभद्र टिप्पणी की थी।इसके बाद मौलाना खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध-प्रदर्शन भी किया। 
मौलाना पर एफआईआर दर्ज करने के लिए राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर भी दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार‌ नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में मंगलवार को मौलाना साजिद रसीदी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।मीडिया चैनल में गेस्ट कोर्डिनेटर के पद पर कार्यरत एक मीडियाकर्मी ने मौलाना को एक मीडिया इंटरव्यू के लिया बुलाया था।बकायदा न्यूज चैनल की तरफ से मौलाना को नोएडा ऑफिस आने के लिए बुलावा भेजा गया था।इंटरव्यू के दौरान सपा कार्यक्रताओं ने मौलाना पर अचानक हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि सपा युवा नेता मोहित नागर ने मौलाना को स्टेज पर आकर अचानक थप्पड़ जड़ दिये।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मामले में थाना सेक्टर-126 के थाना प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में अभी आया है। मौके पर जाकर ही पता चल पायेगा कि पूरा मामला क्या है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved