नई दिल्ली।संसद का मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा से बेहद गर्म है।पक्ष-विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना बयान दे रहे हैं।लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी।अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला हमारी खुफिया तंत्र की नाकामी है,पर्यटकों की सुरक्षा में चूक सरकार की नाकामी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने अपने कदम पीछे क्यों कर लिए,इनके मित्र ने सीजफायर का ऐलान कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा कि पीओके पर हमारा कब्जा हो जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ।अखिलेश ने ऑपरेशन महादेव पर भी सवाल उठाया।
कल सोमवार को जम्मू-कश्मीर में मारे गए तीन आतंकियों के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी।अखिलेश ने पूछा कि ऑपरेशन महादेव कल ही क्यों हुआ,जो आतंकवादी मारे गए हैं हम सब पक्ष में हैं,लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ आखिर कौन उठा रहा है।आज महादेव ऑपरेशन पर मैं धन्यवाद क्यों नहीं दे रहा हूं,जिस समय समर्थन की बात आई पूरे देश के जितने भी राजनीतिक दल आपके साथ थे, आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें दूसरी सीमाओं से भी खतरा है।सरकार को रक्षा बजट बढ़ाना चाहिए,ये सरकार इतना जोखिम क्यों उठाने को नहीं तैयार हो रही है।अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है,वो हमारी जमीन और हमारी बाजार दोनों छीन लेगा।मुझे याद है जब पिछली बार चीन से सवाल खड़ा हुआ था तो ये सरकार पता नहीं कैसा फैसला लेती है।विदेश मंत्री कह रहे थे कि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा बन रहा है,हम पुल अच्छे बना रहे हैं,क्या ये सच्चाई है कि सीमा पर चीन जो इंफ्रा बना रहा है,उससे अच्छा हमारा बन रहा है।
चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय सेना को उनके अदम्य साहस के लिए बधाई भी दी।अखिलेश ने कहा कि हम सेना को जितना मजबूत करेंगे उतनी ही हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी।जीडीपी का तीन फीसदी बजट डिफेंस का होना चाहिए,हमारा रिसर्च एंड डिवेलपमेंट लगातार चलता रहे। अखिलेश ने कहा कि तकनीक ट्रांसफर के लिए हमें बरसों इंतजार करना पड़ता है।रक्षा खरीद आखिर क्यों नहीं होती है। सरकार समय-समय पर डिफेंस एक्सपो के नाम पर दुनिया से कहती है कि हमारे यहां इंवेस्टमेंट करें।कितना डिफेंस सेक्टर में निवेश आया है,आत्मनिर्भर की बात हो तो हमारे देश की अपनी रक्षा करने के लिए हमारे अपने लोग क्यों नहीं तैयार हो रहे हैं।