अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है,यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार रुपये की पहली किश्त मिलते ही एक महिला अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई।महिला का प्रेमी के साथ फुर्र होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।विभाग द्वारा महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
ये हैरतअंगेज मामला अमेठी विकास खंड के रेभा गांव का है। रेभा गांव की उतरा कुमारी की शादी 2013 में गांव के ही रहने वाले राम सजीवन से हुई थी,लेकिन बीमारी से राम सजीवन की 2023 में मौत हो गई।इसके बाद उतरा कुमारी को विधवा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।बीते दिनों उतरा कुमारी के खाते में विभाग ने आवास योजना की पहली किश्त भेजी।पहली किश्त आते ही उतरा कुमारी अपने तीन बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। आज तक उतरा कुमारी का पता नहीं चल पाया है।उतरा कुमारी के फरार होने के बाद उसके घर पर कई महीने से ताला लटक रहा है।
रेभा गांव के लोगों को उतरा कुमारी बारे में कोई जानकारी नहीं है।गांव की माने तो पति की मौत के बाद उतरा कुमारी का एक आदमी के साथ संबंध था,जो लगातार उससे मिलने घर पर आता था।पूर्व में उतरा कुमारी के प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया जा चुका है,मगर दोनों नहीं माने।
उतरा कुमारी का प्रेमी के साथ फुर्र होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।अधिकारी लगातार उतरा कुमारी और उसके प्रेमी को पता करने में जुटे हुए हैं,लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा है।अब संबंधित विभाग द्वारा उतरा कुमारी के खिलाफ नोटिस जारी कर मामले की जांच की जा रही है।
उतरा कुमारी की पड़ोसन निर्मला ने बताया कि वह आवास योजना का पैसा लेकर चली गई है,उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है।निर्मला ने बताया कि इसके पहले भी उतरा का प्रेमी जब घर आता था तो परिजन विरोध करते थे।पुलिस भी आई थी,लेकिन दोनों का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ।
रेभा गांव के संदीप ने बताया कि हमको पता चला है कि उतरा का पहले से प्रेम प्रसंग था,जब पीएम आवास का पैसा आया तो वो पैसा लेकर फरार हो गई। संदीप ने बताया कि उतरा का प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिए आशंका है कि वह प्रेमी संग ही भागी है।
इस पूरे मामले में बीडीओ बृजेश सिंह ने कहा कि एक महिला द्वारा आवास का पैसा पाने के बाद प्रेमी के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है।महिला के खिलाफ नोटिस जारी कर जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।