पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में,समझ लीजिए पूरी स्कीम


पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में,समझ लीजिए पूरी स्कीम

धनंजय सिंह | 31 Jul 2025

 

लखनऊ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है क्योंकि पीएम-किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को सीधे उनके खाते में पहुंचेगी।यह किस्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।अगर आपके मोबाइल पर मैसेज टोन बजता है,तो समझ लीजिए कि आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।इस बारे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी साझा भी कर दी गई है।

क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फ्लैगशिप स्कीम है,इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को उनकी खेती और घरेलू जरूरतों के लिए सीधी आर्थिक मदद देना है।इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं,यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपए की तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी,जिससे लगभग 9.8 करोड़ किसानों को फायदा मिला था।

कौन हैं इस योजना के पात्र

यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए है,लेकिन कुछ खास शर्तें हैं,इसमें केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं,आवेदक के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए और उसके वैध भूमि रिकॉर्ड होने चाहिए।आयकरदाता,पेंशनभोगी और सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

अनिवार्य शर्तें

आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

कैसे चेक करें पीएम किसान लाभार्थी सूची और स्टेटस

किसान आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि वे लाभार्थी हैं या नहीं और अपनी किस्त का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक पीएम-किसान पोर्टल पर जाना होगा।

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं,होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन ढूंढें,अगर आप पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं, तो लाभार्थी सूची पर क्लिक करें,अगर आप अपनी व्यक्तिगत स्थिति जानना चाहते हैं,तो लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें,लिस्ट देखने के लिए अपना राज्य, जिला,उप-जिला,ब्लॉक और गांव चुनें,स्टेटस देखने के लिए आप अपना आधार नंबर,रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।जानकारी भरने के बाद‌ सबमिट या गेट डेटा पर क्लिक करें।इसके बाद आपको लाभार्थी का नाम,पिता/पति का नाम,लिंग,गांव और भुगतान की स्थिति सहित पूरी जानकारी दिख जाएगी।इससे आपको यह पता चल जाएगा कि किस्त आपके खाते में आ गई है या नहीं और आप आने वाले भुगतान के लिए पात्र हैं या नहीं।

किसान सम्मान निधि के बारे में कुछ जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए।ई-केवाईसी पूरा किए बिना आपकी किस्त में देरी हो सकती है या उसे रोका जा सकता है,यह सुनिश्चित करें कि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक है, ताकि आपको सीधे लाभ मिल सके।किसी भी सहायता के लिए आप पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।पीएम किसान योजना और लाभार्थी स्टेटस के बारे में सबसे सटीक और अपडेटेड जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट [https://pmkisan.gov.in/] पर ही जाएं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved