दिल्ली को कूड़े से आजादी की सफाई अभियान की शुरुआत, सीएम रेखा ने लगाई झाड़ू


दिल्ली को कूड़े से आजादी की सफाई अभियान की शुरुआत, सीएम रेखा ने लगाई झाड़ू

मनोज बिसारिया | 01 Aug 2025

 

नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान दिल्ली को कूड़े से आजादी की शुरुआत झाडू लगाकर की।इस अभियान के तहत सीएम रेखा ने महिला एवं बाल विकास विभाग का दौरा किया।

सीएम रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट स्थित विभाग के कार्यालय का दौरा करते हुए अफसोस जताया। सीएम रेखा ने कहा कि मैं इस कार्यालय में पहली बार आई हूं।यह देखकर दुख होता है कि हमारे अधिकारी इस तरह की इमारत में काम करते हैं। पंखे कभी भी गिर सकते हैं और छत से पानी टपक रहा है।

सीएम रेखा ने कार्यालय के हर कोने का निरीक्षण किया, ई-कचरा साफ किया,पुराने पोस्टर और फाइलें फेंकीं और झाडू लगाकर गंदगी साफ की।सीएम रेखा ने कहा‌ कि इस इमारत में 2021 में आग लग गई थी,फिर भी कोई मरम्मत नहीं की गई।

दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम रेखा ने‌ कहा कि उन्होंने शीश महल बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए,लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने के लिए कुछ नहीं किया। 

सीएम रेखा ने कहा कि आज इस कार्यालय की हालत देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है,आज से ही हम एक नए सचिवालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेंगे,जहां सभी विभाग स्थित होंगे। हम नए सचिवालय के निर्माण के लिए जगह की पहचान करेंगे।

अभियान के बारे में बात करते हुए सीएम रेखा ने कहा कि इसकी शुरुआत सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालयों की सफाई से हुई। सीएम रेखा ने कहा कि हमने यहां पड़े ई-कचरे, पुरानी फाइलों और कबाड़ को हटा दिया है, हमें कचरा हटाने के लिए निविदाओं से संबंधित नियमों पर भी पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है।दिल्ली को नया सचिवालय मिलने जा रहा है।सभी विभागों को एक ही परिसर में लाने की तैयारी रेखा सरकार कर रही है।इसे लेकर नई जगह की तलाश में सरकार जुट गई है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved