काशी में बोले पीएम मोदी,हम उन चीजों को खरीदेंगे,जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है


काशी में बोले पीएम मोदी,हम उन चीजों को खरीदेंगे,जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है

धनंजय सिंह | 02 Aug 2025

 

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आए।पीएम ने 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।साथ ही सेवापुरी के गांव बनौली में जनसभा को संबोधित करते हुए स्वदेशी का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोग स्वदेशी का संकल्प लें। हम उन चीजों को खरीदेंगे,जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है,हमें वोकल फॉर लोकल मंत्र को अपनाना होगा। पीएम ने कहा कि हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को बढ़ावा देंगे,हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा वह स्वदेशी ही होगा।यह जिम्मेदारी देश के लोगों को लेनी होगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है,अस्थिरता का माहौल है,दुनिया के सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है,अब भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा।किसान,हमारे लघुउद्योग और रोजगार हमारे लिए सर्वोपरि हैं। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है।  

पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिक के रूप में हमारे कई दायित्व हैं,इनमें से एक ये है कि हम स्वदेशी का संकल्प लें। अब हम कौन सी चीजों को खरीदेंगे,कौन से तराजू से तौलेंगे। पीएम ने कहा कि अब हमें एक ही तराजू का होना होगा,हम भारतवासियों से ही पूरे सामान खरीदेंगे,भारत के कौशल और भारतवासियों के पसीने से बनी हुई चीजें ही स्वदेशी हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि हम संकल्प लें कि हम मेक इन इंडिया को ही बढ़ावा देंगे,हमारे घर में जो भी नया सामान आएगा वह स्वदेश ही होगा,दुकानदार संकल्प लें कि हम सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे,दिवाली आएगी त्योहारों में हर पल स्वदेशी ही खरीदेंगे। पीएम ने कहा कि भारत में ही शादी करें, स्वदेशी का भाव भविष्य तय करेगा और यह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि होगी।

बता दें कि पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वैश्विक व्यापारिक दबाव,रूस-यूक्रेन युद्ध,चीन से आयात पर बहस और अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी जैसे मुद्दे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चर्चा के केंद्र में हैं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved