लखनऊ।उत्तर प्रदेश में देवराज इन्द्र प्रसन्न हैं, जमकर बदरा बरस रहे हैं।प्रयागराज में कई इलाके बाढ़ में डूबे हुए हैं।वहीं वाराणसी समेत कई जिलों में नदियां उफान पर है।सोमवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के तराई और आगरा मंडल के लगभग 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।
बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले
उत्तर प्रदेश के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं,इसमें प्रयागराज से लेकर बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। मीरजापुर से लेकर बलिया तक गंगा उफान पर है।बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट किया गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने ने 11 मंत्रियों की टीम गठित की है और ये मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी जिले में बाढ़ का संकट गहराता हुआ दिख रहा है। अस्सी क्षेत्र में घाटों को पार कर अब गंगा सड़कों की तरफ पहुंच चुकीं हैं। लगातार 2- 3 फीट पानी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 72 मीटर भी पार कर वर्तमान में 72.1 मीटर पहुंचा चुका है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रयागराज,जौनपुर,प्रतापगढ़,चित्रकूट,महोबा,बांदा,कौशाम्बी, हमीरपुर,फतेहपुर,जालौन,रायबरेली,अमेठी,कानपुर नगर, झांसी,इटावा,आगरा,फ़िरोज़ाबाद,मैनपुरी,एटा,हाथरस,मथुरा, कासगंज,सुल्तानपुर,आंबेडकर नगर,अयोध्या,बस्ती,कानपुर देहात,उन्नाव,औरैया,लखनऊ,बाराबंकी,कन्नौज,हरदोई, फर्रुखाबाद,सीतापुर,बहराइच,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती, शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,बरेली,पीलीभीत,रामपुर, अलीगढ़,बदायूं,गौतम बुद्ध नगर,बुलंदशहर,संभल,हापुड़, अमरोहा,गाज़ियाबाद,मुरादाबाद,मेरठ,बिजनौर, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर में मेघगर्जन,आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
मिर्ज़ापुर,चंदौली,प्रयागराज,संत रविदास नगर,वाराणसी, ग़ाज़ीपुर,जौनपुर,बलिया,चित्रकूट,महोबा,बांदा,कौशाम्बी, हमीरपुर,फतेहपुर,जालौन, झांसी,इटावा,आगरा,फ़िरोज़ाबाद, मथुरा,आजमगढ़,मऊ,सुल्तानपुर,आंबेडकर नगर,देवरिया, गोरखपुर,संत कबीर नगर,बस्ती,कुशीनगर,औरैया,बहराइच, गोंडा,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर,बलरामपुर,श्रावस्ती, शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,बरेली,पीलीभीत,रामपुर,गौतम बुद्ध नगर,गाज़ियाबाद,मुरादाबाद,मेरठ,बागपत,बिजनौर, मुजफ्फरनगर,शामली,सहारनपुर में मेघगर्जन,आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
लखनऊ में बंद किए गए स्कूल
लखनऊ के मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं।आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है।लखनऊ में लगातार हो रही बारिश से आज 12 वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का डीएम ने आदेश दिए हैं।
सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत
सीतापुर के सिधौली तहसील के खैरनदेश नगर में बारिश की वजह से घर की कच्ची दीवार गिर गई,जिसमें दो किशोरियों, चांदनी और शिवानी की मौत हो गई।इस हादसे में उनके नाना घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।