बदायूं।उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीते 12 घंटों में भीषण बारिश हुई है।रविवार रात से सोमवार सुबह 10 बजे तक बारिश होती रही।शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। उसहैत में बारिश से दो मकान गिर गए।गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।पूरे जिले में रात से ही बिजली संकट बना रहा।
देर रात एक बजे से तेज बारिश शुरू हुई।इसके आधा घंटा बाद शहर की बिजली गुल हो गई।सोमवार सुबह तक बारिश होती रही,बारिश से नाले उफना गए,सड़कों पर पानी भर गया। दुकानों में भी गंदा पानी भर गया।छह सड़क से गांधी ग्राउंड के बीच की बाजार में सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो पानी भरा देख हैरान रह गए।कई व्यापारी अपनी दुकानों से पानी निकालते हुए नजर आए।
अलापुर के बाबा बुद्ध शाह दादा मियां की मजार परिसर में नीम का विशाल पेड़ गिर गया।गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से खंभा टूट गया।विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
वजीरगंज में रात लगभग 10 बजे से सोमवार सुबह 10:30 लगातार कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही,जिससे कस्बा और देहात क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। रहेड़िया क्षेत्र में 19 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है।
सैदपुर में बारिश से विद्युत उपकेंद्र से रात तीन बजे से नगर समेत डेढ़ दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। लगभग सवा लाख की आबादी प्रभावित हैं।दबतोरी और कादरचौक में भी रात दो बजे से बिजली आपूर्ति ठप है।
जेई रामस्वरूप ने बताया कि बारिश के चलते 33 केवी की लाइन में पेड़ों से टकराने के वजह से फॉल्ट हो गया है। बारिश रुकने पर फाल्ट को ठीक कर शीघ्र आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
रहेड़िया में मिर्च की फसल में बारिश पानी भर गया।सुबह किसान फावड़ा लेकर खेत पर पहुंच गए।पानी की निकासी के लिए कई जगह रास्ते बनाए। वहीं बारिश से धान की फसल को फायदा हुआ है।