मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिला सांसद की छिनी चेन,दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाके में हुई घटना


मॉर्निंग वॉक पर निकलीं महिला सांसद की छिनी चेन,दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाके में हुई घटना

संध्या त्रिपाठी | 04 Aug 2025

 

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि सोमवार सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकलीं तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की महिला कांग्रेस सांसद एम सुधा के गले से चेन खींची और फरार हो गए।यह घटना चाणक्यपुरी में हुई।इस दौरान उनकी गर्दन पर चोट भी लग गई।

बता दें कि चाणक्यपुरी इलाके को बेहद संवेदनशील माना जाता है।यहां कई दूतावास और राज्य सरकारों के आधिकारिक आवास हैं।ऐसे में इस हाई सिक्योरिटी वाली जगह पर इस वारदात का होना बेहद चौंकाने वाला है।पुलिस ने बताया कि इलाके के तमिलनाडु भवन में रह रहीं सुधा सुबह की सैर के लिए निकली थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाईं हैं।छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा डंप डेटा खंगाला जा रहा है।साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की जा रही है और घटना के समय इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जांच हो रही है।अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

घटना के बाद कांग्रेस की लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी,सुधा को लोकसभा स्पीकर के पास लेकर गईं और मामले की शिकायत की।साथ ही एम सुधा ने खुद चेन स्नैचिंग और चोट के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।पत्र में उन्होंने कहा,इस हमले से मेरी गर्दन पर चोट लगी है,मेरी सोने की चेन छिन गई है और मैं इस समय सदमें में हूं।साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर राष्ट्रीय राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एक महिला नहीं चल सकती,तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सौरभ ने कहा कि दिल्ली में चेन,मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब पुलिस में एफआईआर भी नहीं दर्ज करवाते।उन्हें पता है कुछ नहीं होगा,उल्टा समय व्यर्थ होगा। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है। दिल्ली पुलिस में हज़ारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती,जो हैं भी वो वीआईपी सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फसाने में व्यस्त हैं। सौरभ ने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है,उनका आंकलन काम से नहीं,राजनैतिक कार्यों से किया जाता है। उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती हैं। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खैर दिल्ली की महिलायें अब मॉर्निंग वाक पर चेन पहन कर नहीं निकलती,बहुत सावधान रहती हैं,क्योंकि इनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर रखिए।ये तमिलनाडु से हैं इसलिए इनको पुलिस व्यवस्था का अंदाजा नहीं होगा।

बता दें कि अभी पार्लियामेंट सेशन चल रहा है और ऐसे समय में इस इलाके में सुरक्षा बेहद कड़ी होती है,इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved