बीजेपी विधायक ने अरविंद केजरीवाल की कुतुबुद्दीन ऐबक से की तुलना,विधानसभा में मचा हंगामा


बीजेपी विधायक ने अरविंद केजरीवाल की कुतुबुद्दीन ऐबक से की तुलना,विधानसभा में मचा हंगामा

मनोज बिसारिया | 06 Aug 2025

 

नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ।महरौली से भारतीय जनता पार्टी से विधायक गजेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल की तुलना मुगल शासक कुतुबुद्दीन ऐबक से कर दी,उन पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू से करोड़ों रुपए लेने तक का आरोप लगा दिया।

गजेन्द्र के बयान से गरमा गया सदन का माहौल 

गजेंद्र यादव के इस बयान के बाद सदन का माहौल गरमा गया।आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जोरदार विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।आप विधायकों ने केजरीवाल के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक शब्दों को कार्यवाही से हटाने की मांग कर डाली।

क्या बोले गजेंद्र

फांसी घर मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि इतिहास तोड़ने में मुगलों की मानसिकता इनमें (केजरीवाल) दिखती है,औरंगजेब,बाबर और कुतुबुद्दीन ऐबक ने जैसे इतिहास को तोड़ा,उसी कड़ी में केजरीवाल का नाम भी रहेगा।गजेन्द्र ने दावा किया कि इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार 2014-22 के बीच केजरीवाल ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू से 134 करोड़ रुपए लिए, यह एक बड़ा षड्यंत्र है‌।

आप विधायकों ने किया जोरदार विरोध

गजेंद्र यादव के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।आप विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए कहा कि यह बयान बेहद आपत्तिजनक है और इसे कार्यवाही से हटाया जाए।आप विधायकों का कहना था कि इस तरह की भाषा विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।

कौन हैं गजेंद्र यादव

गजेंद्र यादव महरौली से बीजेपी विधायक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर‌एस‌एस) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। गजेन्द्र का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है।

गजेन्द्र का पहले का विवादित बयान

गजेन्द्र यादव ने पहले विपक्ष की नेता आतिशी की तुलना रामायण की शूर्पणखा से की थी। गजेन्द्र ने कहा था कि रामायण में रावण और कुंभकर्ण मारे गए,लेकिन शूर्पणखा बच गई, इसी तरह दिल्ली चुनाव में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का करियर खत्म हो गया,लेकिन आतिशी जीत गईं।

क्यों मचा बवाल

गजेंद्र यादव की इस टिप्पणी ने सदन में राजनीतिक टकराव को और बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल के खिलाफ सुनियोजित हमला बता रही है।

फांसी घर विवाद क्या है

बता दें कि यह पूरा विवाद फांसी घर के उद्घाटन को लेकर शुरू हुआ।बीजेपी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम केजरीवाल ने गलत तरीके से इसका उद्घाटन किया और इसे राजनीतिक प्रचार का साधन बनाया।इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान गजेंद्र यादव का विवादित बयान सामने आया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved