लखनऊ में 11 से 14 अगस्त तक इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


लखनऊ में 11 से 14 अगस्त तक इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

धनंजय सिंह | 11 Aug 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 शुरू हो गया है,सत्र 14 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि जाम से बचा जा सके।

प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रास्ते 

विधानभवन के सामने:आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।सिर्फ आपातकालीन वाहन एंबुलेंस,शव वाहन,फायर सर्विस और स्कूली बसों को अनुमति होगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम (9454405155) पर संपर्क किया जा सकता है।  

बंदरियाबाग चौराहा:राजभवन,डीएसओ,हजरतगंज,जीपीओ मोड़ और विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन लालबत्ती चौराहा,कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएंगे।  

डीएसओ चौराहा:हजरतगंज,जीपीओ पार्क,विधानभवन की ओर जाने वाले वाहन पार्क रोड और मेफेयर तिराहा से होकर गुजरेंगे।  

रॉयल होटल चौराहा: विधानभवन से हजरतगंज की ओर आवागमन बंद रहेगा।वाहन कैसरबाग,परिवर्तन चौक,सुभाष चौराहा,चिरैयाझील या बर्लिंग्टन चौराहा,सदर ओवरब्रिज से जाएंगे।  

संकल्प वाटिका पुल तिराहा: महानगर से आने वाली बसें सिकंदरबाग,हजरतगंज,विधानभवन के बजाय बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बन्दरियाबाग,लालबत्ती, कैंट से होकर जाएंगी।  

केकेसी तिराहा:चारबाग की ओर जाने वाली बसें हुसैनगंज, रॉयल होटल, विधानभवन के बजाय लोको, कैंट, बर्लिंग्टन से कैसरबाग जाएंगी।  

गोमतीनगर:विधानभवन की बजाय बसें बैकुंठ धाम,संकल्प वाटिका,चिरैयाझील,कैसरबाग या 1090 चौराहा,बन्दरियाबाग,लालबत्ती, कैंट से होकर जाएंगी।  

सिकंदरबाग चौराहा:हजरतगंज की ओर आवागमन बंद रहेगा। वाहन जागरण चौराहा,बालू अड्डा, 1090 चौराहा,चिरैयाझील से जाएंगे।  

परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहा: हजरतगंज से विधानभवन जाने पर रोक।वाहन कैसरबाग,चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा,गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से जाएंगे।  

डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा और रॉयल होटल: वाहन हजरतगंज, मेफेयर या बर्लिंग्टन, कैंट से होकर जाएंगे।  

ट्रैफिक पुलिस की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों का उपयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का चयन करें। इससे यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी और जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा। आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved