भदोही में दिल दहला देने वाला हादसा,एंबुलेंस में पति का शव लेकर घर आ रही थी पत्नी,दर्दनाक हादसे में खुद भी मौत की आगोश में समा गई


भदोही में दिल दहला देने वाला हादसा,एंबुलेंस में पति का शव लेकर घर आ रही थी पत्नी,दर्दनाक हादसे में खुद भी मौत की आगोश में समा गई

धनंजय सिंह | 11 Aug 2025

 

भदोही।उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ,जिसने लोगों का दिल दहला दिया,यहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई।हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है,जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए,जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है उसका चालक और खलासी भी घायल हुए हैं।

एंबुलेंस के उड़े परखच्चे

दर्दनाक हादसा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर हुआ है।हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।बताया जाता है कि वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी। वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार के गया अपने घर जा रहे थे।जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी।

वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौत

हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी एक रिश्तेदार बेबी की मौके पर मौत हो गई है,जबकि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,जिस कंटेनर में एंबुलेंस ने टक्कर मारी है उस कंटेनर का ड्राइवर और खलासी भी घायल हो गए हैं।हादसे की सूचना मिलते ही गोपीगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोपीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

परिजनों का छलका दर्द

मृतक वरुण के एक परिजन अमित कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वरुण की मृत्यु का गम अभी कम नहीं हुआ था कि इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ दिया। ममता और बेबी की असमय मृत्यु ने हमें सदमे में डाल दिया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved