एन्टी ड्रोन सिस्टम,7500 जवान,ऊंची इमारतों में स्निपर,जानें 15 अगस्त को लेकर कैसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था


एन्टी ड्रोन सिस्टम,7500 जवान,ऊंची इमारतों में स्निपर,जानें 15 अगस्त को लेकर कैसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था

मनोज बिसारिया | 11 Aug 2025

 

नई दिल्ली।स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरीके से तैयार है।दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लगभग 25 हजार लोग शामिल होंगे।किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर दिल्ली में कई जगहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।दिल्ली पुलिस छावनी में तब्दील हो जाएगी। संसद और लाल किले के आसपास के एरिया में हाई सिक्योरिटी रहेगी।

366 कैमरे से लाल किला परिसर की निगरानी

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी मॉनिटर करने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए हैं।एक लाल किले के अंदर और एक लाल किले के बाहर,जिसमें लगभग 426 कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा एक परमानेंट सीसीटीवी कंट्रोल रूम है,जिस पर 12 महीने 366 कैमरे से लाल किला परिसर की निगरानी की जाती है।

सुरक्षा में तैनात हैं ये फोर्स

15 अगस्त को लाल किला परिसर में मल्टी लेयर सिक्योरिटी होगी,जिसमें दिल्ली पुलिस,पैरामिलिट्री फोर्सेस,NSG, मुख्य मंच के इर्द गिर्द SPG, मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसी के जवानों की तैनाती की जाएगी। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान लाल किले के आसपास बाजारों को और सड़कों को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा और जगह-जगह डायवर्सन लगाए जाएंगे।

लोगों से भी की गई खास अपील

14 अगस्त के दोपहर बाद से ही लाल किले के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया जाएगा।दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सुरक्षा एजेंसी को सहयोग करें, पुलिस की आंख और कान बने और अपने आसपास कुछ भी संदिग्ध होता हुआ देखें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

एन्टी ड्रोन सिस्टम

800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा

एंट्री गेट्स पर FRS (फेस -रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर) से युक्त कैमरा वैन

7500 से ज्यादा जवानों की तैनाती

फ्लाइंग ऑब्जेस्ट्स पर पूरी तरह बैन

ऊंची इमारतों पर स्निपर्स की तैनाती


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved