नई दिल्ली।इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं।ऑपरेशन सिंदूर के साथ इस बार 15 अगस्त खास होगा।शाम को देश के 96 शहरों में एक साथ 142 जगहों पर देशभक्ति की गूंज सुनाई देगी।देश की आर्म्ड फोर्सेस और सीएपीएफ के बैंड 15 अगस्त की शाम को यादगार बनाएंगे,इसकी तैयारियां चल रही हैं। आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के साथ ही आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीएपीएफ के बैंड अलग अलग जगहों पर अलग अलग धुन बजाएंगे।पहली बार इतने बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है। 28 राज्यों और 8 यूनियन टेरिटरी के 96 शहरों में ये बैंड परफॉर्म करेंगे।
जानें दिल्ली में कहां-कहां होगा परफाॅर्म
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन आर्मी का बैंड इंडिया गेट पर,नेवी का बैंड कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क पर,एयरफोर्स का बैंड कर्तव्य पथ पर,आईटीबीपी का बैंड पुराना किला पर, सीआईएसएफ का बैंड लाल किला पर,सीआरपीएफ का बैंड विजय चौक पर,एनसीसी का बैंड कुतुबमीनार पर,सशस्त्र सीमा बल का बैंड आरकेपुरम,लोधी गार्डन और हौज खास पार्क पर,बीएसएफ का बैंड नैशनल पुलिस मेमोरियल चाणक्यपुरी पर,आरपीएफ का बैंड निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर परफॉर्म करेगा।
देश के नाम 15 अगस्त की शाम
देश के नाम 15 अगस्त की शाम होगी।देश के 142 जगहों पर लगभग एक घंटे तक ये बैंड परफॉर्मेंस चलेगी।आर्मी का बैंड 20 जगहों पर, नेवी का बैंड 9 जगहों पर,एयरफोर्स का 7,आईटीबीपी का 9, सीआईएसएफ का 4,सीआरपीएफ का 17, एनसीसी का 18, सशस्त्र सीमा बल का 11, बीएसएफ का 13, आरपीएफ का 19, असम राइफल्स का 13 जगहों पर परफॉर्म करेगा। कोस्ट गार्ड का बैंड नोएडा के बुद्धा पार्क में परफॉर्म करेगा।
गंगा घाट से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया तक परफाॅर्म
आर्मी का बैंड राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा,आगरा के ताजमहल,वाराणसी के गंगा घाट,प्रयागराज के संगम और आगरा के रेड फोर्ट पर भी परफॉर्म करेगा।महाराष्ट्र के गेटवे ऑफ इंडिया और पुणे के शनिवार वाड़ा में आर्मी के बैंड की परफॉर्मेंस होगी,मुंबई के फ्लोरा फाउंटेन में नेवी का बैंड परफॉर्म करेगा।
इस आयोजन का मकसद लोगों में देशभक्ति को बढ़ाना
इस आयोजन का मकसद न सिर्फ लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है,बल्कि देश के वीर सैनिकों को ये संदेश भी देना है कि देश उनके प्रति कृतज्ञ है।साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आर्म्ड फोर्सेस के शौर्य का भी यह गान होगा।
ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही चिनाब ब्रिज और वंदेभारत भी
इस बार 15 अगस्त के निमंत्रण पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो तो है।साथ ही चिनाब ब्रिज और वंदेभारत ट्रेन को भी दिखाया गया है।चिनाब ब्रिज 1178 फीट ऊंचाई पर चिनाब नदी पर बना है।यह विश्व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है।