पीने के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक,सांसदों के बेहोश होने के मुद्दे पर बोली दिल्ली पुलिस,कहा-सभी इंतजाम किए गए थे


पीने के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक,सांसदों के बेहोश होने के मुद्दे पर बोली दिल्ली पुलिस,कहा-सभी इंतजाम किए गए थे

मनोज बिसारिया | 11 Aug 2025

 

नई दिल्ली।संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक गठबंधन की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने 200 से ज्यादा विपक्षी दलों के सांसदों को हिरासत में लिया था।सांसदों को अलग-अलग थाने ले जाया गया,जहां कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें मार्च निकालने की इजाजत नहीं दे रही है।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।इस पूरे मामले पर एडिशनल सीपी (नई दिल्ली रेंज) दीपक पुरोहित ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने मार्च निकालने के लिए इजाजत नहीं ली थी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित ने कहा कि सबसे पहले यह बात महत्वपूर्ण है कि यह बिना अनुमति के मार्च था।दूसरी बात चुनाव आयोग ने उन्हें बताया था कि 30 सदस्य चर्चा के लिए आ सकते हैं और उन्हें दोपहर 12 बजे का समय भी दिया था,लेकिन वे तय नहीं कर पा रहे थे कि कौन से 30 सदस्य जाएंगे,क्योंकि हर कोई आना चाहता था,इसलिए कानून-व्यवस्था के कारणों से, 200 से ज़्यादा सांसदों और उनके कुछ राजनीतिक नेतृत्व को कानून के अनुसार हिरासत में लिया गया और उन्हें दोपहर 2 बजे के आसपास रिहा कर दिया गया।

एडिशनल एसपी दीपक पुरोहित ने कहा कि पिछले दो दिनों से विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत चल रही थी और चुनाव आयोग से मिलने के लिए 30 सदस्यों के नाम मांगे गए थे, लेकिन अलायंस यह तय नहीं कर पाया कि कौन जाएगा,यदि 30 सदस्यों की सूची दी जाती, तो पुलिस उनकी सुविधा सुनिश्चित करती।पुरोहित ने आश्वासन दिया कि यदि विपक्षी दल नाम तय करते हैं, तो पुलिस उन्हें चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचाएगी,जहां उचित व्यवस्था मौजूद है।

विरोध मार्च के दौरान सांसदों के बेहोश होने के मुद्दे पर एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित ने स्पष्ट किया कि हिरासत के दौरान सभी व्यवस्थाएं की गई थीं,पीने के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध थे,सांसदों की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास किया गया। पुरोहित ने कहा कि हिरासत में लिए गए 200 से अधिक सांसदों और कुछ राजनीतिक नेताओं को दोपहर 2 बजे के आसपास रिहा कर दिया गया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved