पीने के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक,सांसदों के बेहोश होने के मुद्दे पर बोली दिल्ली पुलिस,कहा-सभी इंतजाम किए गए थे
मनोज बिसारिया | 11 Aug 2025
नई दिल्ली।संसद से चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक गठबंधन की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने 200 से ज्यादा विपक्षी दलों के सांसदों को हिरासत में लिया था।सांसदों को अलग-अलग थाने ले जाया गया,जहां कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें मार्च निकालने की इजाजत नहीं दे रही है।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।इस पूरे मामले पर एडिशनल सीपी (नई दिल्ली रेंज) दीपक पुरोहित ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने मार्च निकालने के लिए इजाजत नहीं ली थी।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित ने कहा कि सबसे पहले यह बात महत्वपूर्ण है कि यह बिना अनुमति के मार्च था।दूसरी बात चुनाव आयोग ने उन्हें बताया था कि 30 सदस्य चर्चा के लिए आ सकते हैं और उन्हें दोपहर 12 बजे का समय भी दिया था,लेकिन वे तय नहीं कर पा रहे थे कि कौन से 30 सदस्य जाएंगे,क्योंकि हर कोई आना चाहता था,इसलिए कानून-व्यवस्था के कारणों से, 200 से ज़्यादा सांसदों और उनके कुछ राजनीतिक नेतृत्व को कानून के अनुसार हिरासत में लिया गया और उन्हें दोपहर 2 बजे के आसपास रिहा कर दिया गया।
एडिशनल एसपी दीपक पुरोहित ने कहा कि पिछले दो दिनों से विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत चल रही थी और चुनाव आयोग से मिलने के लिए 30 सदस्यों के नाम मांगे गए थे, लेकिन अलायंस यह तय नहीं कर पाया कि कौन जाएगा,यदि 30 सदस्यों की सूची दी जाती, तो पुलिस उनकी सुविधा सुनिश्चित करती।पुरोहित ने आश्वासन दिया कि यदि विपक्षी दल नाम तय करते हैं, तो पुलिस उन्हें चुनाव आयोग कार्यालय तक पहुंचाएगी,जहां उचित व्यवस्था मौजूद है।
विरोध मार्च के दौरान सांसदों के बेहोश होने के मुद्दे पर एडिशनल सीपी दीपक पुरोहित ने स्पष्ट किया कि हिरासत के दौरान सभी व्यवस्थाएं की गई थीं,पीने के लिए पानी और कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध थे,सांसदों की देखभाल के लिए हर संभव प्रयास किया गया। पुरोहित ने कहा कि हिरासत में लिए गए 200 से अधिक सांसदों और कुछ राजनीतिक नेताओं को दोपहर 2 बजे के आसपास रिहा कर दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर सीबीआई के छह अफसरों को विशिष्ट और 15 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक,जानें किन्हें मिला सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम रेखा गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं
निजामुद्दीन में बड़ा हादसा,दरगाह की ढही दीवार, 5 की मौत,कई लोगों के दबे होने की आशंका
इस बार ऑपरेशन सिंदूर के साथ स्वतंत्रा दिवस होगा खास, देश के 96 शहरों में 142 जगहों पर सुनाई देगी देशभक्ति की गूंज
मेनका ने दागे सवाल,कहा-आवारा कुत्तों पर लगेंगे 15 हजार करोड़,क्या दिल्ली के पास हैं
निर्माण और विध्वंस से निकलने वाला मलबा बन रहा है बड़ी चुनौती,निस्तारण के मामले में एमसीडी लाचार,सड़कों के किनारे,नालों और खाली जमीनों पर मलबे के ढेर बन चुके हैं नजारा
नरेला में बन सकता है दिल्ली का सबसे बड़ा जेल परिसर, जमीन उपलब्ध कराने के लिए डीडीए को लिखा पत्र
दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट सख्त,कहा- आवारा कुत्तों को पकड़ कर एक जगह रखे MCD
एन्टी ड्रोन सिस्टम,7500 जवान,ऊंची इमारतों में स्निपर,जानें 15 अगस्त को लेकर कैसी है दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था
उत्तराखंड में फिर आफत की बारिश,हिमाचल-बंगाल के लिए अलर्ट जारी,जानें अपने राज्य का कैसा रहेगा मौसम
बारिश से रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक फीकी,सरकारी दावे हुए फेल,जलमग्न हुईं सड़कें,लगे लंबे-लंबे जाम
पैरोल की शर्त के कारण संसदीय क्षेत्र में नहीं ध्यान दे पा रहा, आतंकी फंडिंग के आरोपी सांसद राशिद ने एचसी से लगाई गुहार
बीजेपी विधायक ने अरविंद केजरीवाल की कुतुबुद्दीन ऐबक से की तुलना,विधानसभा में मचा हंगामा
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved