देशभक्ति का गजब जुनून,युवक ने शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों और फ्रीडम फाइटर्स के नाम


देशभक्ति का गजब जुनून,युवक ने शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों और फ्रीडम फाइटर्स के नाम

धनंजय सिंह | 13 Aug 2025

 

हापुड़।देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अभिषेक गौतम ने देशभक्ति का गजब का जुनून दिखाया। अमित ने अपनी पीठ पर एक- दो नहीं बल्कि पूरे 559 शहीदों के नाम गुदवाए हैं। यही नहीं कई महापुरुषों की तस्वीरें भी बनवाई हुई हैं।

अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल के अमर शहीद जवानों और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम गुदवाए हैं। इसके साथ ही अभिषेक गौतम ने देश के वीर महापुरूषों के टेटू भी बनवाए हैं।

अभिषेक के अनुसार वह रोजाना सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की शहादत से व्याकुल था। इस लिए निर्णय लिया कि वह शहीदों को याद रखनें के लिये अपने शरीर पर उनका नाम गुदवाएगा। 

अभिषेक ने अपनी पीठ पर न सिर्फ शहीदों के नाम गुदवाए हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पीठ पर कई महापुरुषों की तस्वीरें भी बनवाई हुई हैं।इसमें शहीद भगतसिंह,चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप,महात्मा गांधी,रानी लक्ष्मीबाई,चाणक्य और शिवाजी जैसे महापुरुषों के टैटू कमर पर बनवाए हुए हैं। इसके अलवा कमर के बीचो बीच इंडिया गेट का टैटू बनवाया हुआ हैं।

अभिषेक गौतम ने बताया कि मेरे शरीर पर अंकित नाम उन 559 वीर जवानों के हैं,जिन्होंने कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। 11 महापुरुषों की तस्वीरें हैं,जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आ रहे हैं, जिनमें चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं। मैंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक की सभी तस्वीरें अपने शरीर पर अंकित करवाई हैं। अमित ने कहा कि मैं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved