बसपा मुखिया मायावती ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई,कहा- ट्रंप के टैरिफ से बचने को आत्मनिर्भरता की नीति जरूरी


बसपा मुखिया मायावती ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई,कहा- ट्रंप के टैरिफ से बचने को आत्मनिर्भरता की नीति जरूरी

धनंजय सिंह | 15 Aug 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को दी। मायावती ने कहा कि अमेरिका से दोस्ती महंगी पड़ने के बाद अपने देश का व्यापार व भरोसा किसी एक देश पर केन्द्रित ना हो, तो बेहतर होगा।

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि व्यापक जनहित में ही देशहित निहित व समाहित है।इसीलिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका को पुनः महान बनाने की प्रतिज्ञा के तहत मनमाने व्यापार टैरिफ नीति को बलपूर्वक लागू करने से भारत में भी इसका आर्थिक प्रभाव होगा,इससे देश व जनजीवन को बचाने हेतु आत्मनिर्भरता बढ़ाने वाली नीति पर ठोस कार्यवाही जरूरी है।

मायावती ने कहा कि देश का समग्र व जनहितैषी विकास तभी संभव है,जब देश हर प्रकार की अव्यवस्था,साम्प्रदायिकता, जातिवाद,भाषाई तनाव व हिंसा आदि से मुक्त हो,जिसके प्रति सरकारों की खास जिम्मेदारी है।साथ ही केंद्र व राज्य के बीच टकराव को भी रोकना होगा। सरकार को दावे, वादे, घोषणा व संकीर्णता आदि त्यागकर एकाग्रता एवं एकजुटता के साथ ठोस उपायों पर सही से कार्य करना होगा।

मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों बहुजन गरीबों,मजदूरों, किसानों,छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज के प्रयासों से अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बनी हुई है, जो सरकार का असली सहारा भी है,लेकिन सरकार की गरीब-विरोधी व पूंजीपति व धन्नासेठ- समर्थक नीति के कारण इन वर्गों के लोगों का जीवन बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, तनावपूर्ण जीवन आदि के कारण बदहाल है। इनकी क्रय शक्ति ही देश के अर्थव्यवस्था की असली ताकत व पूंजी है,जिसके प्रति सरकार को अब गंभीर होकर सुधार के उपाये करने की जरूरत है।

मायावती ने कहा कि भारत सरकार को कृषि की तरह ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भरता पर दीर्घकालीन नीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है, जिससे देश की अपार श्रम व आईटी सेक्टर की शक्ति को बढ़ावा मिल सकता है। गरीबी व बेरोजगारी आदि की जटिल समस्याओं से मुक्ति के लिए सरकार को संकीर्णता व कुछ चुनिन्दा व्यापारियों को प्रश्रय देना छोड़कर सरकारी क्षेत्र को भी उचित बढ़ावा देना होगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved