मथुरा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे।इसी के साथ सीएम के नाम एक नया रिकॉर्ड भी बन गया।यूपी के पहले ऐसे सीएम है जो पिछले आठ सालों में 38 बार मथुरा और वृंदावन का दौरा कर चुके हैं।सीएम ने मथुरा को 645 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया।
सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार गुलामी के अंश को खत्म कर रही है,हमने अयोध्या में 500 सालों की गुलामी के प्रतीक को हटा दिया।अब हम मथुरा में भी यही काम करेंगे।सीएम ने कहा कि पांच हजार वर्ष से भी पहले से ये बृज भूमि भगवान श्रीकृष्ण के पूर्ण अवतार के रूप में है,ये उनकी पावन लीला के भूमि के रूप में जानी जाती है।
सीएम योगी ने कहा कि ये यूपी वालों का सौभाग्य है कि भगवान ने अपने अवतारों से हमें बार-बार कृतार्थ किया है। सीएम ने कहा कि अगर अयोध्या रामजन्मभूमि के रूप से जानी जाती है तो मथुरा श्रीकृष्ण के अवतरण भूमि के रूप में जानी जाती है।भगवान की लीला को जानने और देखने का सौभाग्य बृजवासियों को प्राप्त हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार मथुरा,वृंदावन की पौराणिकता को वापस लौटाने का काम करेगी।आज काशी और अयोध्या पूरे वैभव के साथ पूरे देश और विश्व के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।सीएम ने कहा कि मुझे साल में दो बार जन्माष्टमी और बरसाना रंगोत्सव के मौके पर मथुरा आने का सौभाग्य मिलता है।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि मथुरा,वृंदावन,बरसाना,गोकुल,बलदेव,गोवर्धन और राधाकुंड को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे।ये डबल इंजन की सरकार है।हम अपनी आध्यात्मिक विरासत की संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की।