सपा विधायक रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल,कह-पिता की विरासत से विधायक बने लोग


सपा विधायक रागिनी सोनकर पर भड़कीं पूजा पाल,कह-पिता की विरासत से विधायक बने लोग

धनंजय सिंह | 16 Aug 2025

 

लखनऊ।समाजवादी पार्टी से निष्कासित की गईं कौशाम्बी के चायल से विधायक पूजा पाल पर सपा के नेता लगातार हमलावर हैं।सपा विधायक रागिनी सोनकर ने भी पूजा पाल पर तीखा हमला किया था।रागिनी ने कहा था कि कौन हैं पूजा पाल।इस पर अब पूजा पाल ने भी एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

पूजा पाल ने एक्स पर पोस्ट कर जौनपुर की मछलीशहर सीट से सपा विधायक रागिनी सोनकर को जवाब दिया है। पूजा पाल ने लिखा कि किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन,पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं,क्योंकि जब पूजा पाल न्याय के लिए कोर्ट और कचहरी में जब दौड़ती थी तो वो लोग अपने पिता की एंबेसेडर कार से बड़े कॉलेज में जाते थे,उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा,लेकिन फिर भी बता दूं कि पूजा पाल उस PDA की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय पानी करते थे।

पूजा पाल पर कार्रवाई के बाद सपा विधायक रागिनी सोनकर से जब मीडिया ने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने पूछा कौन पूजा पाल जी, पूजा पाल किस पार्टी में है,धन्यवाद आप ने बताया दिया,क्योंकि मुझे ये पता नहीं था।जनता भी इस वजह से रोष में है।रागिनी सोनकर ने कहा कि पूजा पाल ने पार्टी को धोखा दिया,रागिनी सोनकर ने कहा कि वो सपा के भरोसे चुनाव जीत कर आईं थीं। जब समय समाजवादी पार्टी को भरोसा था कि वो हमारे सदस्य को चुनकर आगे भेजेंगी तब उन्होंने उस समय पार्टी को धोखा दिया।योगी की तारीफ करने पर ऐक्शन हुआ के सवाल पर जवाब देते हुए रागिनी ने कहा कि जिस समय गलत वोट कि तब ऐक्शन नहीं हुआ। एक तारीफ से ऐक्शन हो गया,ऐसा कुछ नहीं है। रागिनी ने कहा कि आगे जो प्रक्रिया हो रही है वो तो पार्टी अपने हिसाब से ऐक्शन लेती है।

बात दें कि पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में यूपी विजयन डॉक्यूमेंट पर अपनी बात रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का जमकर तारीफ की थी। पूजा ने कहा था कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। पूजा पाल के इस बयान के कुछ घंटों बाद सपा ने पूजा पाल को निष्कासित कर दिया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved