लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का हो रहा आधुनिकीकरण,390 करोड़ में बन रहा स्टेशन,कैफेटेरिया,VIP लाउंज,पार्किंग,फूड कोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं 


लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का हो रहा आधुनिकीकरण,390 करोड़ में बन रहा स्टेशन,कैफेटेरिया,VIP लाउंज,पार्किंग,फूड कोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं 

धनंजय सिंह | 16 Aug 2025

 

लखनऊ।राजधानी लखनऊ का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन होगा।गोमतीनगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। 390 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा स्टेशन न केवल उत्तर भारत का सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन होगा,बल्कि एक मल्टीपर्पज ट्रांसपोर्ट हब के रूप में भी अपनी पहचान बनाएगा।

रेलवे की एजेंसी रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित इस परियोजना का 96 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को इसी महीने अगस्त के आखिरी तक पूरी तरह से चालू करने की तैयारी है।गोमतीनगर स्टेशन को एक आधुनिक और यात्री-अनुकूल केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है।स्टेशन परिसर में दो कॉमर्शियल टॉवर बनाए गए हैं,जो एक तरह से शॉपिंग मॉल का रूप लेंगे।

इन टावरों में 77 आउटलेट्स होंगे,जहां ब्रांडेड कपड़े,जूते और अन्य सामान आसानी से उपलब्ध होंगे,इसके अलावा स्टेशन के अंदर टिकट काउंटर, VIP लाउंज,कैफेटेरिया और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में दो बेसमेंट पार्किंग बनाई गई हैं,इसमें कुल 775 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता है।यह सुविधा स्टेशन के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करेगी और यात्री बिना किसी परेशानी के अपनी गाड़ियां पार्क कर ट्रेन तक पहुंच सकेंगे।

गोमतीनगर स्टेशन पर छह प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं,जिन्हें 28 मीटर चौड़े पूरी तरह कवर्ड कॉनकोर्स से जोड़ा गया है,इस कॉनकोर्स के जरिए यात्री आसानी से किसी भी प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं,प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और चौड़ाई को भारतीय रेलवे के नवीनतम मानकों के अनुरूप बनाया गया है,इसके अलावा स्टेशन के पहली मंजिल तक पहुंचने के लिए 458 मीटर लंबा फ्लाईओवर तैयार किया गया है,जिससे यात्री सीधे स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।इस तल पर टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय और अलग-अलग एंट्री-एग्जिट गेट की व्यवस्था की गई है।

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्टेशन पर 50 से अधिक हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे और रेगुलर कैमरे लगाए गए हैं,इनको एक आधुनिक सेंट्रल कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा।इसके अलावा बैगेज स्कैनर,डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा उपकरण भी स्थापित किए गए हैं।महिला यात्रियों और बच्चों के लिए अलग हेल्पडेस्क और निगरानी स्टाफ की व्यवस्था होगी।आपातकालीन स्थिति के लिए 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे।

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया गया है।कॉनकोर्स की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं,जो स्टेशन की लाइटिंग और अन्य सेवाओं को सौर ऊर्जा से संचालित करेंगे,इससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा,बल्कि रेलवे की बिजली लागत भी कम होगी।वर्तमान में गोमतीनगर स्टेशन से 19 ट्रेनों का संचालन हो रहा है,जिनमें 8 ट्रेनें यहां से शुरू होती हैं और बाकी यहां रुकती हैं।

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार,बंगाल और दिल्ली जैसे प्रमुख मार्गों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है।हाल ही में चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं,जिसमें पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस, मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल (लखनऊ होकर) शामिल हैं। इन नई सेवाओं ने स्टेशन की क्षमता और महत्व को और बढ़ा दिया है।

फिलहाल स्टेशन पर पेंटिंग,वायरिंग,फिटिंग,लैंडस्केपिंग और टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।एस्केलेटर और लिफ्ट की टेस्टिंग भी अंतिम चरण में है।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही यह स्टेशन जनता के लिए खोल दिया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved