इवि के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस रहा खास,सेना से मिला गौरवशाली उपहार टी-55 टैंक,पाकिस्तान को चटाई थी धूल


इवि के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस रहा खास,सेना से मिला गौरवशाली उपहार टी-55 टैंक,पाकिस्तान को चटाई थी धूल

धनंजय सिंह | 16 Aug 2025

 

प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इवि) के लिए 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार बेहद खास रहा।विज्ञान संकाय में स्थापित भारतीय सेना का ऐतिहासिक टी-55 टैंक समारोह का मुख्य आकर्षण बना।यह टैंक भारतीय सेना ने विश्वविद्यालय को प्रदान किया है। 1960 के दशक के अंत में भारतीय थल सेना को मिले इस टैंक ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी बहादुरी का परिचय दिया था।देश की सीमाओं की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाई थी।

कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह टैंक आने वाली पीढ़ियों को भारत की वीरता की याद दिलाएगा।यह न सिर्फ एक सैन्य धरोहर है बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगा। जब युवा छात्र-छात्राएं इस टैंक को देखेंगे तो उन्हें यह एहसास होगा कि देश की आजादी और सुरक्षा केवल किताबों की कहानियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा से जुड़ा हुआ जीवंत इतिहास है।

कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के बाद जहां विद्यार्थियों को सृजनात्मकता और नवाचार के जरिए देश की प्रगति में योगदान देने का संदेश दिया।कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी सृजनात्मक क्षमता से देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाएं। नवाचार ही भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी परिसरों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। डीन कालेज डेवलपमेंट प्रोफेसर एनके शुक्ल और विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर एसआई रिजवी समेत अन्य शिक्षकों और अधिकारियों ने भी पौधे लगाए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved