यमुना नदी में अचानक से फटी गैस पाइपलाइन,35 फीट ऊपर उठा पानी, बड़ा हादसा होने से टला


यमुना नदी में अचानक से फटी गैस पाइपलाइन,35 फीट ऊपर उठा पानी, बड़ा हादसा होने से टला

धनंजय सिंह | 16 Aug 2025

 

बागपत।उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को बड़ा हादसा टला है।यमुना नदी के किनारे गुजर रही आईओसी की गैस पाइपलाइन जोरदार धमाके के साथ फट गई।धमाका इतना तेज था कि नदी का पानी लगभग 30 से 35 फीट ऊपर तक उछल गया।अचानक उठते पानी के फव्वारे और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।गनीमत रही कि समय रहते गैस सप्लाई बंद कर दी गई और कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना जिले के काठा और मविकला गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की यह गैस पाइपलाइन दादरी,नोएडा से होते हुए हरियाणा के पानीपत तक बिछी हुई है।आशंका जताई जा रही है कि पाइपलाइन किसी भारी पत्थर या तेज दबाव की वजह से फटी होगी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए और कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।साथ ही एंबुलेंस भी घटनास्थल पर तैनात की गई,ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया और तुरंत कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी और पाइपलाइन को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कराई।
इससे किसी बड़े हादसे या जनहानि की आशंका टल गई।इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई,लेकिन धमाके और पानी के फव्वारों ने लोगों को दहशत में डाल दिया था।फिलहाल विशेषज्ञों की टीम पाइपलाइन की मरम्मत और तकनीकी जांच में जुटी हुई है। 

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि सुबह पानीपत-दादरी पाइप लाइन अचानक फट गई,फिलहाल पाइपलाइन के गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।पाइपलाइन फटने के बाद नदी में उठे पानी के ऊंचे फव्वारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved