एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य से आलोक को मिला धोखा,अब गरीब बच्चियों को अफसर बनाएंगे


एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्य से आलोक को मिला धोखा,अब गरीब बच्चियों को अफसर बनाएंगे

धनंजय सिंह | 18 Aug 2025

 

प्रयागराज।पत्नी ज्योति मौर्या को पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाने के बाद विवाद से चर्चा में आए ग्राम पंचायत कर्मचारी आलोक मौर्या ने अब दो बहुत ही गरीब बच्चियों को अफसर बनाने का संकल्प लिया है।प्रयागराज के झलवा के रहने वाले और प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में तैनात आलोक ने 15 अगस्त को बिहार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोगौर की कक्षा चार की दो छात्राओं अलखनंदा और रश्मि को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ आईएएस और पीसीएस तक की तैयारी कराने का संकल्प लिया है।

अलखनंदा के पिता राजेश सरोज का निधन हो चुका है। अलखनंदा और रश्मि दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से हैं। आलोक पत्नी ज्योति मौर्या से विवाद के बाद लोगों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाना छोड़ दिया था। इससे ग्रामीण अंचल की महिलाओं में बहुत ही गलत संदेश जा रहा था। इसीलिए आलोक ने अपने कार्यक्षेत्र की दो बेटियों को पढ़ाने-लिखाने की जिम्मेदारी ली है ताकि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के संदेश को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके।

आलोक का मानना है हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा,जब हर अधिकारी और कर्मचारी पढ़ा-लिखा होगा और अपनी जिम्मेदारी समझेगा।आलोक डिजिटल शिक्षा और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाते हैं। आलोक युवाओं को भी पढ़ाई और जागरूकता के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या से विवाद के बावजूद आलोक मौर्या ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी है।लगातार पढ़ाई कर रहे हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल भी हो रहे हैं। हाल ही में संपन्न आरओ/एआरओ 2023 परीक्षा देने वह कानपुर गए थे। आलोक का कहना है कि अब मैं अपनी जिंदगी देश और समाज के लिए समर्पित कर चुका हूं।अपनों से भले ही धोखा मिला हो,लेकिन देश और जनता मेरा परिवार हैं।

पिछले कुछ समय से आलोक मौर्या अपने नाम के साथ अकेला भी लगाने लगे हैं। वैसे तो एसडीएम पत्नी ज्योति मौर्या के साथ उनका मुकदमा अभी चल रहा है,लेकिन आलोक ने भविष्य में शादी नहीं करने का निर्णय लिया है।आलोक बताते हैं कि अब वह अपने जीवन का हर फैसला अकेले लेंगे और समाज के लिए लड़ाई भी अकेले संघर्ष करते हुए जारी रखेंगे। अकेला उनके जीवन संघर्ष और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved