देहरादून।उत्तरांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा सोमवार को मानव मूल्य एवं नैतिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी का उद्घाटन उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी,हिमालया वेलनेस कंपनी के अध्यक्ष डाॅक्टर एस फारूक, कुलपति प्रोफेसर धरम बुद्धि और संगोष्ठी के निदेशक एवं संयोजक प्रोफेसर अजय सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा अनेक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए गए।निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में मानवीय मूल्यों एवं नैतिकता के महत्व पर बल दिया।अजय सिंह ने कहा कि आज किया गया एक अच्छा कार्य सदैव एक अच्छा कार्य बना रहता है।अतः मानवीय मूल्य,मनुष्य के द्वारा,मनुष्य के लिए,मनुष्य के मूल्य हैं।
मुख्य अतिथि डॉ. एस फारूक ने उन बुनियादी सिद्धांतों और विश्वासों पर ध्यान केंद्रित किया जो हमारे कार्यों और व्यवहार का मार्गदर्शन करते हैं।मित्रता,दया,ईमानदारी,सम्मान और जिम्मेदारी जैसे मूल्य एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं।
कुलपति प्रोफेसर धरम बुद्धि ने अपने भाषण में चरित्र निर्माण और मानवीय कर्म पर जोर दिया। बता दें कि इस संगोष्ठी में विज्ञान संकाय के 1100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. वीके श्रीवास्तव,डॉ.निशेष शर्मा, डॉ. शिवम पांडे,योगेश कुमार अवस्थी, डॉ. प्रीतेश व्यास और डॉ. राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा ठाकुर और डॉ. सोनिका कालिया ने किया।