एमयू में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान,हिंदू रक्षा दल प्रदेश संयोजक गाजियाबाद में नजरबंद


एमयू में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान,हिंदू रक्षा दल प्रदेश संयोजक गाजियाबाद में नजरबंद

धनंजय सिंह | 19 Aug 2025

 

अलीगढ़।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा के पाठ करने का हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है। हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद नगर कोतवाली ने नजरबंद कर लिया है।ऐलान को देखते हुए एएमयू सर्कल पर फोर्स तैनात कर दी गई है। 

गाजियाबाद से एएमयू में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आ रहे हिंदू रक्षक दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को मंगलवार को उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया है।पुलिस ने गौरव सिसोदिया के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया है।

सोमवार को गौरव सिसोदिया ने घोषणा की थी कि वह एएमयू में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे,जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस मंगलवार की सुबह से ही पूरी तरह अलर्ट पर थी।यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल क्षेत्र में और जीटी रोड पर गभाना टोल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।दोपहर तक पुलिस गौरव सिसोदिया के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि उन्हें गाजियाबाद में ही उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।

हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक पिंकी चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है।पिंकी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गौरव सिसोदिया को उनके घर से निकलने नहीं दिया गया और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी वजह से वह अलीगढ़ नहीं पहुंच पाए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved