नई दिल्ली।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उससे सिविल लाइंस थाने में पूछताछ की जा रही है।हमला करने वाले की डिटेल्स सामने आई है।हमलावर ने हमला क्यों किया इसका जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पायी है।फिलहाल सीएम रेखा ठीक हैं और वह अपना काम कर रही हैं।
कौन है रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारने वाला आरोपी
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में हमलावर ने अपना राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है और राजकोट का रहने वाला बता रहा है,उसकी उम्र करी 41 साल है।दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से सम्पर्क किया है। हमलावर जो नाम पता बता रहा है पुलिस उसे वेरिफाई करने में जुटी है।
सीएम के पास क्यों आया था हमलावर,सामने आई वजह
राजेश भाई खिमजी राजकोट का रहने वाला है,इसका कोई परिजन जेल में है,उसको छुड़वाने के लिए अर्जी लेकर आया था,मामला कोर्ट में चल रहा है। सीएम रेखा गुप्ता से मिलने हमलावर राजेश कोर्ट के काग़ज़ लेकर आया था,जिस फाइल की बात की जा रही है,उसमें कानूनी काग़ज़ ही थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस आरोपी से ये पूछताछ कर रही है कि क्या आरोपी राजेश भाई खिमजी इससे पहले सीएम आवास जनसुनवाई के दौरान आ चुका है या नहीं।
कैसी है सीएम रेखा की हालत
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह जनता से बात कर रही थीं। एक व्यक्ति उनके पास आया, कुछ कागज़ दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें खींचने की कोशिश की।इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई।मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है,डॉक्टरों ने उनकी जांच की है।मैं उनसे मिला हूं, वे एक मज़बूत महिला हैं...ऐसा लगता है कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है। जनसुनवाई आगे भी जारी रहेगी।