यूपी में कल से बदलने जा रहा है मौसम,पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी


यूपी में कल से बदलने जा रहा है मौसम,पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

धनंजय सिंह | 20 Aug 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कल से माैसम बदलने जा रहा है।माैसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से उत्तर प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।इस बार भी मानसूनी बारिश प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगी। इसके बाद तीन-चार दिनों के लिए बारिश का विस्तार पूरे यूपी में देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। साथ ही मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसकी है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से यूपी में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी। इसके असर से अगले तीन-चार दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं। बुधवार को बागपत में सर्वाधिक 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश का दाैर जारी रहेगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved