जाली नोटों के कारोबार से जुड़े रहे हैं छांगुर के शागिर्द, बिहार से लेकर नेपाल तक फैला है नेटवर्क


जाली नोटों के कारोबार से जुड़े रहे हैं छांगुर के शागिर्द, बिहार से लेकर नेपाल तक फैला है नेटवर्क

धनंजय सिंह | 20 Aug 2025

 

लखनऊ।अवैध धर्म परिवर्तन कराने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर का रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। छांगुर जाली नोटों के कारोबार से भी जुड़ा है।पूर्व में समाजवादी पार्टी में रहे उसके शागिर्द रफीक खान और नौशाद खान बड़े पैमाने पर जाली नोटों की तस्करी में लिप्त रहे हैं। दोनों का नेटवर्क पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल तक फैला हुआ है। दोनों ने एक क्षत्रिय युवती का पहले यौन शोषण किया और फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम युवक से निकाह भी करा दिया। दोनों आर्थिक रूप से कमजोर अन्य हिंदू युवतियों को निशाना बनाते उससे पहले कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को छांगुर और उसके सहयोगी दीवान इम्तियाज खान सहित 13 के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने, आपराधिक षड्यंत्र और अवैध धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कुशीनगर पुलिस ने जांच शुरू की है। छांगुर के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए बलरामपुर की उतरौला पुलिस और एटीएस से भी संपर्क साधा है।उतरौला प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि छांगुर, नसीर व नवीन अभी लखनऊ जेल में बंद हैं। जांच में कुशीनगर पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है। छांगुर के बारे में जो जानकारी मांगी गई है उसे उलब्ध कराया गया है। कुशीनगर पुलिस से हमें जानकारी मिली कि छांगुर का जुड़ाव जाली नोटों की तस्करी से भी है।

अब कुशीनगर पुलिस छांगुर के साथ ही उसकी अहम राजदार नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन से भी पूछताछ करेगी। पूर्वांचल से बिहार तक फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी है। पूछताछ के बाद छांगुर से जुड़े कुशीनगर के कुछ और सफेदपोश चेहरे सामने आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार जांच के लिए पुलिस टीम मुंबई भी जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक छांगुर ने धर्म परिवर्तन कराने से पहले कुशीनगर की हिंदू युवती को कलमा पढ़ाया था और फिर संरक्षित पशु का मांस खिलाया था। इससे छांगुर संतुष्ट होना चाहता था कि युवती का हिंदू धर्म से मोहभंग हुआ है या नहीं। इस पूरी प्रक्रिया की उसने फोटो ली है और वीडियो भी बनाया है।

एटीएस की अब तक की जांच में छांगुर ने चेन्नई, दुबई और लंदन का इंटरनेशनल ट्राएंगल बना रखा था। छांगुर ने अंतरराष्ट्रीय तार ऐसे बिछाए हैं कि जांच एजेंसियों को सुलझाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। अब नेपाल, बिहार और महाराष्ट्र कनेक्शन को कुशीनगर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है।

जांच के लिए सीओ पडरौना के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। बिहार, नेपाल और गोरखपुर से सटा होने के कारण कुशीनगर संवेदनशील है। अवैध धर्म परिवर्तन कराने में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। जिले में फैले छांगुर के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना हमारी प्राथमिकता में है।- संतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved