संसद की सुरक्षा में सेंध,दीवार कूदकर परिसर में घुसा व्यक्ति सुरक्षा बलों ने पकड़ा


संसद की सुरक्षा में सेंध,दीवार कूदकर परिसर में घुसा व्यक्ति सुरक्षा बलों ने पकड़ा

मनोज बिसारिया | 22 Aug 2025

 

नई दिल्ली।संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है।एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार कूदकर सुबह लगभग 5.50 बजे संसद भवन में घुस गया।रेलभवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया, उससे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने ये बताया 

दिल्ली पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रामा के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।शुक्रवार सुबह करीब 5.50 बजे उसने संसद भवन की चहारदीवारी फांदने का प्रयास किया,लेकिन सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है और आगे की पूछताछ और सत्यापन प्रक्रिया जारी है।

अगस्त 2024 में भी सामने आई थी ऐसी घटना

अगस्त 2024 में भी देश की नई संसद भवन की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। रेड क्रॉस रोड की तरफ से एक युवक दीवार फांद कर संसद भवन के परिसर में कूद गया था। हालांकि संसद भवन में घुसने से पहले ही सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया था। शुरुआती जांच के बाद इम्तियाज अली नामक युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा था। दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग समेत देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ की थी। संसद की सुरक्षा में चूक के इस मामले के बाद दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई थी।

दिसंबर 2023 में भी सुरक्षा में चूक का सामने आया था मामला 

दिसंबर 2023 में भी संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली थी। सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा में विजिटर गैलरी से दो संदिग्ध कूद पड़े थे। संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों शख्स बेंच पर चढ़कर कूदने लगे,जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी दौड़े और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया था। सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया था। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए थे और दोनों को काबू में लिया गया था।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved