संभल जांच रिपोर्ट के बाद सपा और भाजपा में जुबानी जंग तेज, जानें गुलाब देवी और अखिलेश ने क्या कहा 


संभल जांच रिपोर्ट के बाद सपा और भाजपा में जुबानी जंग तेज, जानें गुलाब देवी और अखिलेश ने क्या कहा 

धनंजय सिंह | 30 Aug 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के संभल में बीते साल नवंबर में हुए दंगे की जांच करने वाले न्यायिक आयोग की रिपोर्ट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सौंपे जाने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिये गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गुरुवार को अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी।सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में आजादी के बाद सुनियोजित दंगों के कारण पलायन से हिंदुओं की आबादी 45 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गई,वहीं मुस्लिम आबादी बढ़कर 85 फीसदी हो गई।पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भाजपाइयों और उनके साथियों द्वारा पलायन का प्रोपेगंडा फैलाना नौ साल पुरानी भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।

गुलाब देवी ने उठाया सवाल

योगी सरकार में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सवाल उठाया कि संभल में हिंदू आबादी कम कैसे हो गयी।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्‍स पर एक लंबी पोस्ट में कहा कि प्रदेश में भाजपाइयों और उनके साथियों द्वारा पलायन का प्रोपेगंडा फैलाना दरअसल नौ साल पुरानी भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।अखिलेश ने कहा कि मानसिक स्तर पर इसका मतलब यह हुआ कि भाजपा सरकार लोगों में विश्वास नहीं जगा पायी,सामाजिक स्तर पर इसका मतलब यह हुआ कि भाजपा सरकार अपनी नफ़रत की साम्प्रदायिक राजनीति की वजह से समाज में सौहार्द नहीं ला पायी। आर्थिक स्तर पर इसका मतलब यह हुआ कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार नहीं दे पायी।

अखिलेश ने कही ये बात

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है पलायन संबंधी झूठ फैलाने वाले न तो प्रदेश के हितैषी हैं और न ही प्रदेशवासियों के।भाजपा द्वारा ऐसे मिथ्या प्रचार से राज्य की छवि को गहरी ठेस पहुंचती है और निवेशक नहीं आते हैं। उत्तर प्रदेश की माध्‍यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने संभल में कथित जनसांख्यिकीय बदलाव के कारणों पर सवाल उठाए। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में सवाल उठाया,जांच के आधार पर हिंदू आबादी 45 प्रतिशत थी और अब 15 प्रतिशत है तो 30 फीसदी हिंदू कहां ग‌ए, क्या वे पलायन कर गए,क्या उन्होंने धर्म परिवर्तन किया या उन्हें मार दिया गया।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved