आध्यात्मिक नगरी काशी में पहली बार सीएम योगी का जनता दर्शन,एक-एक फरियादियों के पास पहुंचे सीएम,त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश


आध्यात्मिक नगरी काशी में पहली बार सीएम योगी का जनता दर्शन,एक-एक फरियादियों के पास पहुंचे सीएम,त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

धनंजय सिंह | 30 Aug 2025

 

वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय आंध्र नगरी काशी प्रवास पर शनिवार को जाने से पहले जनता दर्शन का आयोजन किया।सीएम एक-एक फरियादी के पास पहुंचे। 102 फरियादियों की शिकायत सुनने और प्रार्थना पत्रों के अवलोकन के बाद साथ चल रहे मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,डीएम सत्येंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई के लिए विभागों को निर्देश देने के लिए कहा।बता दें कि सर्किट हाउस में सुबह आठ बजे जनता दर्शन शुरू हुआ। इससे पहले फरियादियों को भवन के नीचले तल के सभागार में बैठाया गया था।

सीएम योगी कुछ प्रार्थना पत्रों पर स्वयं भी आदेशित औऱ निर्देशित किए।बारी-बारी से सबको सुनने के बाद आश्वस्त किया कि जल्द ही आपके प्रार्थनापत्रों का समाधान किया जाएगा। जनता दर्शन में राजस्व,नगर निगम,थाना औऱ छुट्टा पशुओं की शिकायतें भी पहुंचीं।इसके अलावा सीएम विवेकाधीन कोष से मदद के लिए लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्र भी आए हैं।

जनता दर्शन की जानकारी पर सर्किट हाउस के गेट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।भोजूबीर-सर्किट हाउस मार्ग में दो-दो स्थानों पर बैरीकेडिंग के बाद भी अपनी समस्याओं को रखने के लिए लोग पहुंचे थे। लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री से मिलकर वे भी अपनी बात रखना चाहते हैं। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में पत्रकार केके शर्मा की पुस्तक काशी के द्वदश ज्योतिर्लिंग का भी विमोचन किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों और अफसरों को जनता दर्शन के आयोजन की जानकारी दी थी। सीएम का कहना था कि यह देखा गया है कि वाराणसी के लोग भी गोरखपुर और लखनऊ के जनता दर्शन में पहुंच रहे हैं। इसलिए इनकी शिकायतों को यहीं पर सुनकर समाधान कराया जाए।

सीएम योगी सुबह लगभग 9.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए उड़ान भरी। सीएम लखनऊ रवाना होने से पहले वाराणसी औऱ गाजीपुर में आई बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण किया। तत्पश्चात लखनऊ के लिए रवाना हो गए।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved