इस बार और भी भव्य होगा दीपोत्सव, 26,11,101 दीयों से जगमग होगी रामनगरी


इस बार और भी भव्य होगा दीपोत्सव, 26,11,101 दीयों से जगमग होगी रामनगरी

धनंजय सिंह | 30 Aug 2025

 

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर से एक साथ लाखों दीयों से जगमग होने का रिकॉर्ड बनने जा रही है।इस बार दीपोत्सव को और भव्य करने की तैयारी है दीपोत्सव को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की मैराथन बैठक शुरू हो गई है।हाल ही में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में सभी जिम्मेदार विभागों को उनकी जिम्मेदारी देकर निर्देशित कर दिया गया है।साथ ही अवध विश्वविद्यालय के कर्मचारी को इस आयोजन का नोडल अधिकारी घोषित किया गया है।

दीपोत्सव 2025 की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है।इस बार 19 अक्टूबर को होने वाले आयोजन में 26,11,101 दीये जलाकर नया रिकॉर्ड बनेगा।इसके लिए घाटों पर मार्किंग शुरू हो चुकी है,हजारों वॉलिंटियर्स की मदद से इस दीपोत्सव सफल बनाया जाएगा।दीपोत्सव के दौरान सांस्कृतिक झांकियां,रामलीला और ड्रोन शो जैसे आयोजन आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।

बीते साल दीपोत्सव पर 25 लाख दिए प्रज्वलित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।एक बार फिर से राम नगरी में दीपोत्सव की तैयारी का आगाज हो गया है।दीपोत्सव के मौक पर साकेत महाविद्यालय से कई तरह की झाकियों को निकालने की तैयारी की जा रही है।झाकियों को संस्कृति विभाग,पर्यटन विभाग और सूचना विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा,इनमें रामायण कालीन पात्रों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा

दीपोत्सव के दौरान पिछले साल का रिकार्ड फिर से ब्रेक किया जाएगा।इस दीपोत्सव के दौरान 26,11,101 दीयों को प्रज्वलित किया जाएगा,जो पिछले साल से एक लाख अधिक है।वॉलिंटियर्स की बात की जाए तो पिछले साल लगभग 32000 वॉलिंटियर्स दीपोत्सव में शामिल हुए थे,क्योंकि इस बार टारगेट एक लाख बढ़ गया है तो इस बार वॉलिंटियर्स भी बढ़ाएंगे।पिछले साल फूल वर्षा, ड्रोन शो के अलावा रामलीला, सरजू आरती जैसे कई आयोजन हुए थे।इस बार दोबारा ये आयोजन होंगे।इसके साथ ही अन्य कई चीजों को भी ऐड किया जाएगा।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved