अल कायदा,आईएस‌आईएस और सिमी आतंकियों का संभल रहा है गढ़,होती थी कैंपस रिक्रूटमेंट


अल कायदा,आईएस‌आईएस और सिमी आतंकियों का संभल रहा है गढ़,होती थी कैंपस रिक्रूटमेंट

धनंजय सिंह | 30 Aug 2025

 

संभल। उत्तर प्रदेश का संभल कई प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है।अल कायदा इंडिया सबकोंटिनेंट का हब रहा है।संभल आईएसआईएस,AQIS, हरकत-उल-मुजाहिद्दीन,स्टूडेंट ऑफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी SAMU-ISIS जैसे कई प्रतिबंधित आतंकी संगठन का एपिक सेंटर और गढ़ है।अल-कायदा,आईएसआईएस, और हिज़्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के सदस्यों ने संभल में भर्ती और गतिविधियां चलाई हैं।कई आतंकवादियों का संभल से संबंध है,जिनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया है और कुछ अभी भी फरार हैं।

अल कायदा इंडिया सबकोंटिनेंट का पहला चीफ संभल का ही रहने वाला था। 2014 में आयमन अल जवाहिर ने वीडियो मैसेज जारी करके की घोषणा की थी।मौलाना असीम उमर उर्फ सनाउल हक AQIS का पहला चीफ था जो 2019 में अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

मौलाना असीम उमर का बयान सोशल मीडिया पर मौजूद है,जिसे सुनकर अच्छे-अच्छे नौजवान आतंकी बन जाते हैं। संभल का रहने वाला मोहम्मद उस्मान अल कायदा का आतंकी फिलहाल पाकिस्तान की जेल में बंद है।मोहम्मद शरजील अल कायदा का आतंकी संभल का रहने वाला फिलहाल फरार है,एजेंसियों को उसकी तलाश है,उसके पाकिस्तान में होने की खबर है।

संभल में एक्टिव संगठनों का किन-किन आतंकी संगठनों से लिंक है,उसकी डिटेल रिपोर्ट में जानिए।मोहम्मद आसिफ पुत्र अताउर्रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कॉन्टिनेंट का भारत प्रमुख (दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा 2015 में गिरफ्तार किया गया।इसने 2023 में सजा पूरी की।जफर मसूद उर्फ गुड्डू पुत्र मसूदुल हसन जो AQIS से जुड़ा, आतंकियों की भर्ती और फंडिंग में शामिल था।(2015 में गिरफ्तार, 2023 में सजा पूरी)।शनाउलहक उर्फ आसिम उमर पुत्र इरफानुल हक जो अलकायदा दक्षिण एशिया प्रमुख (संभल में जन्मा, 2019 में अफगानिस्तान में अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया।

असद हिलाल पुत्र अख्तर हुसैन जो 2000 में दिल्ली से पकड़ा गया,इसका हिजबुल से संबंध था। हबीबुर्रहमान पुत्र अताउर्रहमान इसका भी हिजबुल से संबंध था,ये वर्तमान में निजी व्यापार करता है।मोहम्मद वसीम पुत्र ताहिर हुसैन,जिसका हिजबुल से संबंध था ये ईंट भट्ठा का कारोबार करता है,हनीफ निवासी दीपा सराय,इसका भी हिजबुल से संबंध था, वर्तमान में इसकी लोकेशन अज्ञात है।

हिफजुर्रहमान उर्फ हिफजी सिमी से जुड़ा हुआ था ये बाद में बरी कर दिया गया,वर्तमान में प्लास्टिक सामान का ठेला लगाता है,रईस अहमद भी सिमी से जुड़ा था,बाद में बरी कर दिया गया,ये वर्तमान में मिशन इंटरनेशनल अकादमी, हयातनगर में पढ़ाता है।

नाजिम पुत्र अली संदिग्ध,संभल-अलीगढ़ रूट पर टैक्सी चालक को एटीएस ने पकड़ा,नोमान पुत्र अब्दुल गफ्फार अलीगढ़ में पढ़ा, हैंडीक्राफ्ट का काम करता था,इसको एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया,नावेद पुत्र अब्दुल सिद्दीकी को जाट कॉलोनी,चंदौसी; गदरपुर (उत्तराखंड) से गिरफ्तार किया गया,अब्दुल समद पुत्र मुकीम अहमद संभल निवासी, आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल से जुड़ा, 10 जनवरी 2024 को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया।

संभल के रहने वाले कुछ ऐसे भी संदिग्ध हैं,जिनका संबंध अलग-अलग आतंकी संगठनों से था,लेकिन आज की तारीख में वो फरार बताए जा रहे हैं।सईद अख्तर उर्फ नावेद उर्फ कमाल अख्तर पुत्र मोहम्मद अथर वर्ष 1998 से दीपा सराय संभल से तापता है,उस्मान पुत्र खुर्शीद वर्ष 2007 से दीपा सराय संभल से लापता है,शरजिल पुत्र निहाल अख्तर साल 2013 से दीपा सराय संभल लापता है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved