कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या पर भड़के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल,कहा-अब मंदिरों में ऐसी वारदातें
मनोज बिसारिया | 30 Aug 2025
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बीती रात हुई सेवादार की हत्या ने सबको दहशत में डाल दिया है।दिल्ली की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए कुछ लोगों ने प्रसाद को लेकर हुए विवाद में सेवादार योगेंद्र सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी।योगेंद्र सिंह पिछले 14 से 15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में सेवा कर रहे थे। इस घटना पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जताई है।केजरीवाल ने सीधे भाजपा सरकार से पूछा कि दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे,ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है,भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं,क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं। केजरीवाल ने एक चैनल की वीडियो क्लिप भी शेयर की।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले 35 वर्षीय योगेंद्र सिंह पिछले 14 से 15 सालों से कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में सेवा कर रहे थे। पुलिस को रात करीब 9:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी व्यक्ति दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर आए थे। आरोपी ने सिंह से चुन्नी प्रसाद की मांग की,जिससे बहस शुरू हो गई।स्थिति बिगड़ गई और आरोपियों ने लाठियों और मुक्कों से सिंह पर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।एक आरोपी अतुल पांडे को मौके पर ही पकड़ लिया गया और कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाकी आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली के 11 जिलों की सीमाओं को एमसीडी जोन के बराबर बनाएगी रेखा सरकार,जानें क्या है मकसद
पूर्व सीएम आतिशी ने सीएम रेखा को लिखा पत्र,कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या,मारपीट का वीडियो सामने आया
टैरिफ के मुद्दे पर बोले केजरीवाल,ये देश के किसानों के साथ बड़ा धोखा,ट्रंप पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दो
दिल्ली में आप की हार पर बोले अरविंद केजरीवाल,जो होता है,अच्छा होता है
जम्मू-कश्मीर,हिमाचल से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कुदरत का कहर
आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी ने की छापेमारी,आप नेताओं ने कसा तंज,जानें क्या है मामला
दिल्ली में यमुना का जलस्तर पहुंचा चेतावनी निशान के पार,एहतियाती कदम उठाने के दिए निर्देश
दिल्ली में डीटीसी बसों को भी 16 साल से किराए में बढ़ोतरी का इंतज़ार
साइबर ठगों का नया हथियार बना ट्रैफिक चालान,जानें कैसे दे रहे वारदात को अंजाम,हो जाइए सावधान
अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बोले केजरीवाल,SSC में धांधली,भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए
एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर राहुल-प्रियंका और खड़गे ने सरकार पर बोला हमला,कहा- छात्रों की आवाज दबाई जा रही
Ellementry
© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved