डिप्टी सीएम केशव ने पूर्व सीएम अखिलेश पर साधा निशाना,कहा-वोट अधिकार यात्रा में अखिलेश की हालत न तीन में न तेरह में जैसी


डिप्टी सीएम केशव ने पूर्व सीएम अखिलेश पर साधा निशाना,कहा-वोट अधिकार यात्रा में अखिलेश की हालत न तीन में न तेरह में जैसी

धनंजय सिंह | 01 Sep 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा।मौर्य ने एक प्रचलित मुहावरे का प्रयोग करते हुए सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में नितांत असफल वोट अधिकार यात्रा में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की हालत न तीन में न तेरह में जैसी ही रही। न तीन में न तेरह में मुहावरे का मतलब जिसका कोई लेना-देना न हो, या जो किसी बात से बिलकुल ही अप्रासंगिक हो।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्ट में आगे कहा कि जिस पार्टी का बिहार की धरती पर न कोई अतीत है,न वर्तमान और न कोई भविष्य,उनका बिहार से संबंध केवल श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से नातेदारी तक सीमित है।बिहार की जनता इनकी ख़ातिरदारी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसकी बानगी आने वाले चुनाव में मिलेगी।

गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए थे। अखिलेश यादव ने बिहार की जनता से आह्वान किया कि वह मगध (बिहार) में भी उसी तरह भारतीय जनता पार्टी को हराये, जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने उसे अवध (फैजाबाद-अयोध्या) में हराया था।

अखिलेश यादव ने यह आरोप भी लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है।वोटर अधिकार यात्रा के तहत आरा (भोजपुर) में आयोजित एक सभा में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए अखिलेश ने कहा‌ कि हम लोगों ने मिलकर अवध में हराया था, इस बार मगध में भारतीय जनता पार्टी को हराने की जिम्मेदारी आपकी है।अखिलेश सारण से इस यात्रा का हिस्सा बने।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved