बाराबंकी। राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रामस्वरूप विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।सीएम ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सख्त नाराजगी जताई है।लाठी चार्ज की घटना की जांच आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।
बता दें कि शहर कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।सीओ सिटी हर्षित चौहान को एसपी ऑफिस में संबद्ध किया गया है।लाठी चार्ज में घायल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस घर भेज दिया गया। साथ ही मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विवि की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।
जानें क्या है पूरा मामला
गदिया के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर सोमवार को छात्रों का आक्रोश भड़क उठा।आक्रोशित छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर हंगामा काटा।सुबह से ही शुरू हुए धरना प्रदर्शन और हंगामे से परिसर में दिनभर अराजकता रही। दोपहर में छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद किया तो संस्थान प्रबंधन के लोगों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई।इस दौरान मौजूद पुलिस ने हालात बेकाबू होता देख छात्रों को लाठी फटकार कर खदेड़ना शुरू कर दिया।इससे नाराज कुछ छात्रों ने गदिया पुलिस चौकी पर पथराव कर शीशे आदि तोड़ दिए तो पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसकी चपेट में आकर लगभग 24 लोग जख्मी हो गए। इनमें से आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एबीवीपी कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में पहुंच गए
छात्रों का आरोप है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता न होने के बाद भी यहां एलएलबी, बीबीए एलएलबी व बीए एलएलबी में अवैध तरीके से प्रवेश लेकर कक्षाओं का संचालन हो रहा है। बीते कई दिनों से इस मामले पर यहां के छात्र आंदोलित हैं।सोमवार सुबह छात्र यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ और आसपास के जिले के कुछ एबीवीपी कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंच गए।
एबीवीपी के पदाधिकारियों सहित 24 घायल
छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाई गई लाठी की चपेट में आकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक बाजपेई,जिला संयोजक अनुराग मिश्रा,अभय शंकर पांडे,अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई अभय शुक्ला समेत लगभग 24 छात्रों को चोट आने का दावा किया गया है। इनमें छह को अधिक चोट आने पर मेयो अस्पताल में व दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने सीओ सिटी हर्षित चौहान पर लाठी चार्ज करवाने का आरोप लगाया है।
डीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन
पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण तरह से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे डीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजे करते हुए लाठीचार्ज करने वालों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की।