लखनऊ समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


लखनऊ समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

धनंजय सिंह | 02 Sep 2025

 

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में देवराज इन्द्र प्रसन्न हैं।यूपी में झमाझम बारिश हो रही है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पश्चिमी यूपी के कई स्थानों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले छह सालों में शहर के लिए ये मानसून के सबसे अच्छे तीन महीने रहे। लखनऊ में 2020 के बाद से जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में सबसे ज़्यादा बारिश हुई है। अब तक कुल 542.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 से लेकर 3 सितंबर तक प्रतापगढ़, सोनभद्र,मिर्जापुर,संत रविदास नगर,जौनपुर,हरदोई, फर्रुखाबाद कन्नौज,कानपुर देहात,बागपत,मेरठ,अलीगढ़, मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,मैनपुरी,इटावा,औरैया,अमरोहा, संभल,बदायूं और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।सहारनपुर,शामली,मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

अब तक 542.7 मिमी हुई बारिश

मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार‌ अब तक 542.7 मिमी बारिश हुई है।पिछले साल 525.9 मिमी बारिश हुई थी। जबकि 2023 में यह 483.9 मिमी, 2022 में बहुत कम 351.2 मिमी, 2021 में 450.3 मिमी और 2020 में घटकर 447.8 मिमी रह गई। ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ,सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और अन्य कारणों से अच्छी बारिश हुई।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved