प्रयागराज-मीरजापुर राेड पर नैनी सेंट्रल जेल से एडीए मोड़ तक बनेगा 5 किमी का एलिवेटेड पुल,सफर होगा सुहाना 


प्रयागराज-मीरजापुर राेड पर नैनी सेंट्रल जेल से एडीए मोड़ तक बनेगा 5 किमी का एलिवेटेड पुल,सफर होगा सुहाना 

धनंजय सिंह | 02 Sep 2025

 

प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज से धर्म नगरी मीरजापुर तक आने वाले दिनों में सफर होगा सुहाना।वाहन फर्राटा भर सकेंगे। जगह-जगह लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा,इसके लिए मीरजापुर रोड को फोर लेन किया जाएगा।लगभग 90 किलोमीटर की दूरी में पांच किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड पुल नैनी जेल के सामने से बनाया जाएगा।इसके अलग-अलग स्थानों पर फ्लाई ओवर और आरओबी का निर्माण किया जाएगा। 

राष्ट्रीय मार्ग खंड की ओर से प्रयागराज-मीरजापुर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को भेज दिया गया है।मंत्रालय भेजे गए प्रस्ताव में प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।

एनएच की ओर से प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर संगम नगरी में पहला और एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जाएगा। नैनी सेंट्रल जेल के पास से एडीए मोड़ तक पुल बनेगा,जिसकी लंबाई लगभग पांच किलोमीटर होगी। इसके अलावा 500 से 700 मीटर के लगभग पांच फ्लाइओवर और आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा।

संगम नगरी प्रयागराज से धर्म नगरी मीरजापुर की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है। वर्तमान में लगभग 22 किलोमीटर तक सड़क फोर लेन है,लगभग 58 किलोमीटर तक मीरजापुर रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष मेें प्रस्ताव एनएच की ओर से भेजा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में मंजूरी मिल सकती है।

लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड-1 के अधिशासी अभियंता रवींद्र पाल सिंह का कहना है कि प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंत्रालय में भेजा गया है,अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा। लगभग पांच किलोमीटर नैनी सेंट्रल जेल के पास से एलिवेटेड पुल का निर्माण प्रस्तावित है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved