एबीवीपी के समर्थन में सपा छात्र सभा,बाराबंकी लाठीचार्ज के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन,पुलिस से हुई झड़प


एबीवीपी के समर्थन में सपा छात्र सभा,बाराबंकी लाठीचार्ज के विरोध में किया जोरदार प्रदर्शन,पुलिस से हुई झड़प

धनंजय सिंह | 03 Sep 2025

 

लखनऊ।बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाता जा रहा है।समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को अपना को समर्थन दे दिया है।एबीवीपी के छात्रों के समर्थन में सपा छात्र सभा ने राजधानी लखनऊ में राजभवन के जोरदार प्रदर्शन किया।एनएसयूआई भी एबीवीपी के समर्थन में है।

बता दें कि बाराबंकी पुलिस की लाठीचार्ज में घायल एबीवीपी के छात्रों के समर्थन में सपा के छात्र नेताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया।छात्र नेताओं ने कहा कि विचारधारा और राजनीति अलग हो सकती है,लेकिन जो भी छात्र संघर्ष करेंगे सपा उनके साथ है।सरकार भले ही एबीवीपी के साथ खड़ी ना नजर आ रही हो,लेकिन समाजवादी पार्टी उनके साथ लगातार इस संघर्ष में साथ है।

सैकड़ों की संख्या में सपा छात्र सभा के नेता आज राजभवन के पास पहुंचे,जहां उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।नाराज कार्यकर्ता राजभवन के सामने सड़कों पर लेट गए।आखिर में पुलिस ने उन्हें उठा-उठाकर बस में भरना शुरू किया।इस दौरान कुछ सपा कार्यकर्ता बस के ऊपर चढ़ गए। पुलिस ने बस के ऊपर चढ़कर उन्हें वहीं से धक्का दे दिया।

इस पूरे मामले में विपक्ष का आरोप है कि यूपी में संगठन बनाम सरकार का यह जीता जागता उदाहरण है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार इस मामले को उठा रहे हैं तो वहीं सपा नेता फखरुल हसन चांद और कांग्रेस सांसद पुनिया कल एबीवीपी के घायल छात्रों से मुलाकात कर चुके हैं।इन नेताओं के मिलने के बाद रात में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी छात्रों से मुलाकात की।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved