कानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे।आईआईटी कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबिलिटी पर केंद्रित समन्वय कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंडस्ट्री और अकादमिक जगत को मिलकर चेतन मन से मॉडर्न स्टडी,अवचेतन मन से ही नवाचार और अचेतन मैं से शोध और अनुसंधान कार्य करना चाहिए मन के इन तीन स्तरों से सफलता पाई जा सकती है।
सीएम योगी ने कहा कि 300 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में नंबर वन थी। 1947 में भारत का ग्लोबल जीडीपी में योगदान दो प्रतिशत रह गया था। आज भारत चौथी अर्थव्यवस्था है और इसे 1947 तक दूसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और अनुसंधान और उत्पादन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि नोएडा में स्थित आईआईटी के ड्रोन टेक्नोलॉजी सेंटर का पिछले दिनों उन्होंने निरीक्षण किया और देखा कि किस तरह से आईआईटी की ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भी इसका योगदान देखने को मिला है। सीएम ने कहा कि आईआईटी का मेडटेक सेंटर अगले वर्ष तक बड़ी उपलब्धि के तौर पर सामने आएगा। यह चीज बहुत पहले होनी चाहिए थी, प्रतिस्पर्धा की इस युग में जो पीछे छूट जाएगा। उसकी गिनती नहीं होगी।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी 1964 तक देश की नंबर वन इकोनॉमी था,लेकिन 2016 -17 तक यह आठवीं अर्थव्यवस्था बन गया।अब फिर से यूपी दूसरी अर्थव्यवस्था बना है और इसे आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी की टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के साथ समन्वय की राह पर चलना जरूरी है।
सीएम योगी ने कहा कि मन के तीन स्तर होते हैं, चेतन मन से आधुनिक अध्ययन किया जा सकता है,अवचेतन मन से नवाचार को साकार किया जा सकता है और अचेतन मन से सर्वश्रेष्ठ शोध एवं अनुसंधान का लक्ष्य पाया जा सकता है।
सीएम योगी ने आईआईटी से कहा कि वह नोएडा में उत्तर प्रदेश सरकार के बनने वाले डीपटेक सेंटर का नेतृत्व करें सरकार ने वहां जमीन आवंटित कर दी है,इसके लिए आईआईटी के वैज्ञानिकों और इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है।
समारोह मंच पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर डॉक्टर हैरिक विन और आईआईटी के उपनिदेशक प्रोफेसर बृजभूषण मौजूद रहे।कार्यक्रम में 300 से अधिक इंडस्ट्री प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे।