लखीमपुर खीरी में बड़ा  हादसा,20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी,बह गए पिता-बेटी


लखीमपुर खीरी में बड़ा  हादसा,20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी,बह गए पिता-बेटी

धनंजय सिंह | 06 Sep 2025

 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार सुबह बड़ा हो गया। नकहा क्षेत्र में 20 लोगों को लेकर जा रही नाव अधूरे पुल के पिलर से टकरा गई।पिलर से नाव टकराने के शारदा नदी में पलट गई।नाव पर सवार पिता और बेटी नदी में बह गए। कुछ अन्य नाव सवार को सकुशल निकाल लिया गया है। कुछ लोग तैरकर किनारे पर आ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।अफसर भी मौके पर पहुंचे। लापता पिता और बेटी की तलाश में एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार‌ हादसा शनिवार सुबह लगभग आठ बजे हुआ।लोग नाव से शारदा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे।इसी दौरान नौव्वापुर घाट पर अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकराकर नाव नदी में पलट गई। बहाव तेज होने से लोग बहने लगे।नाव पलटने और लोगों को बहता देख दूसरी छोर पर खड़े लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला,लेकिन पिता और बेटी को नहीं बचा पाए। दोनों तेज बहाव के कारण पानी में बहते चले गए। उनका पता नहीं चला है। 

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम लापता पिता-बेटी की तलाश कर रही है।बता दें कि शारदा नदी उफान पर है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved