मॉरीशस के पीएम रामलला का करेंगे दर्शन,अंगद टीले पर शिव मूर्ति का करेंगे जलाभिषेक


मॉरीशस के पीएम रामलला का करेंगे दर्शन,अंगद टीले पर शिव मूर्ति का करेंगे जलाभिषेक

धनंजय सिंह | 12 Sep 2025

 

 

अयोध्या।मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आज शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे।माॅरीशस के पीएम रामलला का दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।गुरुवार को काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की। 

मिली जानकारी के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री डाॅक्टर नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार सुबह 11 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे।एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका पारंपरिक शैली में स्वागत करेंगे। इसके बाद मॉरीशस के पीएम राम मंदिर जाएंगे।राम मंदिर में रामलला का दर्शन करेंगे और लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और प्रगति की जानकारी लेंगे।इसके बाद सीएम योगी के साथ मॉरीशस के पीएम जटायु,अंगद टीले पर शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे।शुक्रवार के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक अलर्ट मोड पर रहेंगी। 

मॉरीशस के पीएम गुलाम 12:30 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे।कहा जा रहा है कि मॉरीशस के पीएम की आगामी अयोध्या यात्रा से राजनयिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है क्योंकि प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत करने की तैयारी कर रहा है।


add

अपडेट न्यूज


भारत से सुपरहिट
Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2019 | Vanik Times. All rights reserved